टीवी का पापुलर शो देवो के देव महादेव से मौनी रॉय को घर-घर में पहचान
मिली थी। अभी भी बहुत से लोग मौनी को माता सती के ही रुप में जानते है। उसी शो में
मां पार्वती के रोल में दिखाई दी थी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया। सोनारिका को शो से
बहुत पापुलैरिटी मिली थी। लेकिन कहते है ना हर चीज की कोई ना कोई कीमत चुकानी
पड़ती है। इन एक्ट्रेसेस को इस पापुलर शो से पहचान तो मिली लेकिन शो के बाद
एक्ट्रेसेस की ग्लैमरस लाइफ देख इन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा। हाल ही में एक
मीडिया हाउस से बात करते हुए एक्ट्रेस सोनारिका ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी।
सोनारिका जल्द ही फिल्म हिंदुत्व में नजर आने वाली है। एक्ट्रेस ने एक
मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि उन्हें नहीं पता था हिंदुत्व शब्द को लेकर
माहौल इतना खराब है। एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म के पहले उन्हें हिंदुत्व के
बारे में इतना नहीं पता था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि हिंदुत्व शब्द को
लेकर बाहर माहौल इतना खराब है कि अपने आप को हिंदु बताने पर लोग उस इंसान को
कम्युनल कहने लगते हैं।
एक्ट्रेस ने आगे अपनी फिल्म पर बात करते हुए कहा कि मेरी फिल्म से
लोगों को हिंदुत्व के असली मायने समझ आएगी। सोनारिका ने कहा कि सिनेमा का कर्तव्य
ही यही है कि मनोरंजन के साथ ही साथ लोगों को सही दिशा दिखाना और इससे एक पंथ दो
काज हो जाते हैं।
वहीं, मां पार्वती के रोल में दिखाई देने के बाद एक्ट्रेस को सोशल
मीडिया पर छोटे कपड़ो के लिए काफी ट्रोल किया जाता है। इसपर बात करते हुए एक्ट्रेस
ने कहा कि हमारे हिंदु धर्म में ये कहां कहा गया है कि आपको हमेशा ही एक जैसे
कपड़े पहनने है। हिंदु धर्म किसी पर भी पूजा-पाठ करने का दबाव नहीं बनाता है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यही हमारे धर्म में बहुत अच्छा है इसके साथ ही यही हिंदु
धर्म की विशेषता भी है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को सोनारिका ने जवाब देते हुए कहा कि
आज भी जब देवों के देव महादेव रीटेलीकास्ट होता है तो लोग मुझे मेरे कपड़ो के लिए
निशाना बनाते हैं। वो लोग ये भूल जाते है कि मैं एक्टर हूं, मेरा सौभाग्य था मैंने
पार्वती का किरदार किया। लेकिन इसकी वजह से आप मुझसे मेरी आजादी नहीं छीन सकते
हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने एक और शो ‘दास्तान ए मोहब्बत सलाम अनारकली’ की थी। अनारकली डांस करती थी तो, क्या आप
मुझसे ये बोलेंगे कि चल मुजरा करके दिखा।