विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने बिग बॉस से बाहर होते ही किया बड़ा खुलासा, कहा - मैं यही चाहता था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने बिग बॉस से बाहर होते ही किया बड़ा खुलासा, कहा – मैं यही चाहता था

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ बेघर हो गए है और रियलिटी

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ बेघर हो गए है और रियलिटी शो से बाहर आने के बाद चर्चित यूट्यूबर ने शो के लेकर कई खुलासे किये। बता दें इस हफ्ते विकास फाटक के अलावा शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और मधुरिमा तुली भी नॉमिनेशन की लिस्ट में थे। 
1576495049 5
विकास फाटक ने घर से बाहर आने के बाद खुलासा करते हुए बताया कि वो खुद चाह रहे थे कि जल्दी से जल्दी घर से बाहर आ जाएं। विकास फाटक का कहना है , ‘बीते कुछ दिनों से मुझे अपनी मां की बहुत याद आ रही थी और मैं बार बार बिग बॉस से गुहार लगा रहा था कि मुझे शो से बाहर निकाल दिया जाये। 
1576495053 9
विकास फाटक ने आगे कहा, ‘ मैं अपनी मां से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रह सकता। पैसा और फेम बाद में है, मां मेरे लिए पहले है। मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि मुझे मेरी मां से मिलवा दें और भगवान ने मेरी सुन ली। इसके अलावा विकास ने घर के अंदर बिताये अपने समय के बारे में भी कई बातें फैंस के साथ शेयर की। 
1576495063 ezgif.com webp to jpg (5)
हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है , ‘बिग बॉस के घर में मेरी किसी लड़ाई नहीं रही, सभी साथी कन्टेस्टेंटों ने मुझे बहुत प्यार दिया। सभी ने मेरे साथ बेहद अच्छा बर्ताव किया पर मेरा फर्ज मुझे वहां रुकने की इजाजत नहीं दे रहा था। मैंने इससे पहले कभी बिग बॉस नहीं देखा था पर वहां जितने समय भी मैं रहा वो मुझे याद रहेगा।’
1576495072 ezgif.com webp to jpg (6)
विकास फाटक का ये भी कहना है, ‘मेरे बारे में जो भी लोग गलत समझते थे अब शायद उन्हें मेरी सच्चाई पता लग गयी होगी। जो लोग ये सोचते थे कि मैं गन्दी गालिया देती हूं, उन्हें ये भी समझ आ गया होगा कि मैं दूसरों की इज्जत करना भी जनता हूं। घर के अंदर के माहौल का अंदाजा लगाना मुश्किल है क्योंकि वहां समय के साथ रणनीति बदलती रहती है। 
1576495078 ezgif.com webp to jpg (7)
शो के विनर के बारे में अपनी राय देते हुए हिन्दुस्तानी भाऊ ने कहा, घर में जो भी अब तक टिका हुआ है वो विजेता है।  किसी एक का नाम लेना सही नहीं है। सब के सब महारथी है। सबने मुझे बहुत प्यार दिया और मेरा साथ दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।