बॉलीवुड एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी है । अपने
अब तक के करियर में ऐश्वर्या ने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है
। लंबे वक्त से ऐश्वर्या राय बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए है , लेकिन अब एक
लंबे इंतजार को खत्म करते हुए ऐश्वर्या राय चार साल के बाद दोबारा बड़े पर्दे पर एंट्री करने को
तैयार है ।
ऐश्वर्या राय बच्चन
किस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है , इसकी खबर तो आप
सबको अब तक लग ही गई होगी । मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1′ यानी ‘PS 1′ के जरिए ऐश्वर्या राय सिल्वर
स्क्रीन पर वापसी करने को एकदम तैयार हैं। यह फिल्म पिछले कई दिनों से चर्चा में
बनी हुई है । हाल ही में इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का पहला लुक भी लोगों के सामने
आया ,जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है । फिल्म में जारी हुए ऐश्वर्या के पहले लुक में
वह काफी खूबसुरत नजर आ रही है । इस फिल्म में ऐश्वर्या रानी नंदिनी के साथ साथ मंदाकिनी
देवी का किरदार निभाती नजर आएगी । ऐश्वर्या के पहले लुक के साथ ही अब फिल्म का हिंदी
टीजर भी रिलीज होने वाला है ।
फिल्म का हिंदी
टीजर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है , लेकिन फिल्म के मेकर्स का मानें तो, यह टीजर 8
जुलाई को शाम 6 बजे तक
रिलीज किया जाएगा । खास बात यह कि ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1′ का हिंदी टीजर कोई और नहीं , बल्कि खुद उनके ससुर यानि सदी
के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन रिलीज करेंगे । यह टीजर डिजीटल तरीके से रिलीज
किया जाएगा । अब जब खुद अमिताभ बच्चन अपनी बहू की फिल्म का टीजर रिलीज कर रहे
हो , तो ऐश्वर्या के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है ।
1′ 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम
भाषाओं में रिलीज होने जा रही है । फिल्म को मद्रास टॉकीज और लायका प्रोडक्शंस के
बैनर तले बनाया गया है । इस फिल्म में म्यूजिक मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने म्यूजिक दिया
है । यह फिल्म एक एपिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कल्कि
कृष्णामूर्ति के उपन्यास ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित है। यह
किताब पांच भागों में है । 30 सितंबर को फिलहाल इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होने
जा रहा है । यह फिल्म करीब 500 करोड़ की राशि में बनने वाली बिग बजट फिल्म है
, जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है ।
फिल्म में ऐश्वर्या राय
बच्चन के अलावा जयम रवि, शोभिता धूलिपाला , विक्रम, कार्थी जैसे कई बड़े कलाकार कलाकार काम करते नजर आने वाले है। जबसे इस फिल्म की
रिलीज डेट अनाउंस हुई है , तबसे फैंस को इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है ,
लेकिन 30 सितंबर को फिल्म की रिलीज से पहले 8 जुलाई को फिल्म का हिंदी टीजर अमिताभ बच्चन के हाथों रिलीज
होने का लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहे है ।