Hina Khan के पैरों की मालिश करते नजर दिखे पति रॉकी, एक्ट्रेस ने कहा "फूलों की तरह रखने वाला" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan के पैरों की मालिश करते नजर दिखे पति रॉकी, एक्ट्रेस ने कहा “फूलों की तरह रखने वाला”

पति रॉकी संग वायरल हुआ हिना खान का वीडियो

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति रॉकी प्यार से हिना के पैरों में तेल लगाते नजर आ रहे हैं. हिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इस खास दिन पर खुद को उतना ही साधारण रखने में कामयाब रही, जितना मैंने सोचा था।

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ एक खुशनुमा पल साझा करके निजी जिंदगी की एक दिल को छू लेने वाली झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति रॉकी प्यार से हिना के पैरों में तेल लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने क्लिप के बैकग्राउंड में जैन जोहैब का गाना ‘रांझेया वे’ को जोड़ा है। वीडियो के साथ, हिना ने कैप्शन में लिखा, “शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुख भी दिया।” वहीं, वीडियो के क्लिप पर लिखा था, “फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो।”

हिना और रॉकी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। 4 जून को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों की मौजूदगी में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की। अपनी शादी का वीडियो साझा करते हुए, हिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इस खास दिन पर खुद को उतना ही साधारण रखने में कामयाब रही, जितना मैंने सोचा था। न भारी लहंगा, न भारी मेकअप, न हेयरस्टाइल।”

आंखों में आंसुओं के साथ पिता की अर्थी को कंधा देती दिखी Mannara Chopra, सामने आया वीडियो

उन्होंने कहा कि उन्हें चमक-दमक की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके आसपास का प्यार और देखभाल ही उन्हें चमकाता है। हिना ने लिखा, “मैं अपने चारों ओर प्यार की आभा से संतुष्ट हूं। यही मेरे लिए मायने रखता है।”

Hina Khan

शादी के दिन हिना ने खास साड़ी पहनी थी। इस पर हिना और रॉकी के नाम जरी के साथ कढ़ाई में लिखे थे, जो इस पल को और खास बनाता है। उन्होंने कुंदन ज्वेलरी, नेकपीस, झुमके, चूड़ियां और मांग टीका के साथ अपने लुक को पूरा किया। मेकअप में उन्होंने गोल्डन आईशैडो, हल्का काजल, मस्कारा, पिंक ब्लश को चुना, जो उनकी सादगी को और निखार रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।