ईद पर Hina Khan ने पहनी ट्रेडिशनल ड्रेस, लोगों ने किया इस तरह ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईद पर Hina Khan ने पहनी ट्रेडिशनल ड्रेस, लोगों ने किया इस तरह ट्रोल

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा यानी Hina Khan इस शो के

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि अक्षरा यानी Hina Khan इस शो के जरिए हर घर में फेमस हुई हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं।

लेकिन एक बार फिर से हिना खान सुर्खियों में आ गई हैं। हिना खान इस बार किसी शो या गाने को लेकर नहीं बल्कि अपने ट्रेडिशनल लुका को लेकर सुर्खियों में आई हैं।

1

 

Hina Khan ने यह तस्वीर की सोशल मीडिया पर शेयर

बता दें कि Hina Khan ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। हिना खान इस तस्वीर में येलो मेंहदी कलर का प्लाजो और कुर्ते में नजर आ रही हैं।

hina1 1

इसके साथ ही Hina Khan ने गाजरी लाइट कलर का दुप्ट्टा भी लिया हुआ है। हिना खान ने कान में सिल्वर कलर के झुमके भी पहन रखे हैं। हिना खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

hina2 1

लेकिन Hina Khan के फैंस को उनकी यह तस्वीर बिल्कुल पंसद नहीं आई है। हिना खान ने यह तस्वीर ईद के मौके पर शेयर की थी। हिना खान ने इस आउटफिट में अलग-अलग तरह से पोज भी दिए हैं।

hina3 1

Hina Khan ने ईद के मौके पर ऐसे किया सेलिब्रेट

hina4

बता दें कि Hina Khan ईद की तैयारियां बहुत ही पहले से कर रही थी। हिना खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि सम मोर ईद सेलिब्रेशन। हिना खान ने पहले भी ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीर शेयर की हुई हैं।

https://www.instagram.com/p/Bm1GJReB2EM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

हालांकि हिना खान को कुछ लोगों ने इस ड्रेस में ट्रोल कर दिया और बहुत भद्दे कमेंट्स भी दिए। उन्हें हिना खान का यह लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।

hina5

hina6 1

 

Screenshot 1 Screenshot 2 Screenshot 3 Screenshot 4 Screenshot 5 Screenshot 6 Screenshot 7 Screenshot 8 Screenshot 9 Screenshot 10 Screenshot 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।