Hina Khan With Boyfriend Rocky: कैंसर की जर्नी में यूं हिना खान का साथ दे रहे बॉयफ्रेंड रॉकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan With Boyfriend Rocky: कैंसर की जर्नी में यूं हिना खान का साथ दे रहे बॉयफ्रेंड रॉकी

474916322183746526851431205953749855156662305n

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इस मुश्किल सफर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी साए की तरह उनका साथ दे रहे हैं, हाल ही में हिना ने रॉकी के लिए थैंक्यू पोस्ट लिखा है

474894639183746527871431202839099123958049589n

हिना खान ने रॉकी के साथ अपनी वो फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं जो उनके कैंसर के डायग्नॉस होने के बाद की हैं, इनमें रॉकी एक्ट्रेस को खाना खिलाने से लेकर उनका मसाज करते तक नजर आ रहे हैं

474961253183746527691431205713453473098649769n

एक तस्वीर में हिना खान सोफे पर आराम से बैठी दिख रही हैं, वहीं रॉकी उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाते दिख रहे हैं

474824363183746526941431206942105756336569097n

पोस्ट में हिना खान ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, इनमें से एक में रॉकी हिना के चेहरे पर क्रीम लगाते दिख रहे हैं, दूसरे वीडियो में वे हिना के पैर में मोजें पहनाते और तीसरे में उनके पैर दबाते दिखाई दे रहे हैं

474939468183746527091431204572714202800363857n

एक वीडियो हॉस्पिटल की है, इसमें हिना खान कुर्सी पर बैठी हैं और रॉकी जमीन पर बैठकर उनके पैरों का मसाज करते नजर आ रहे हैं

47490411318374652757143120699458042775708457n

अपने इस मुश्किल दौर में अपने बॉयफ्रेंड का भरपूर साथ और सपोर्ट पाकर हिना खान काफी खुशकिस्मत महसूस कर रही हैं, पोस्ट के साथ उन्होंने रॉकी के लिए लंबा कैप्शन लिखा है

475052589183746527541431207504331567660416071n

हिना ने लिखा- उस बेस्ट इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं, जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने अपना सिर मुंडवा लिया और उसने उन्हें तभी बढ़ने दिया जब मेरा बाल वापस बढ़ने लगे, उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है कि मैंने तुम्हें पा लिया

4749063971837465272714312071079914186765059n

हिना आगे लिखती हैं- ‘उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ है, भले ही हार मानने की सौ वजहें हो, इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो सिर्फ टिके रहना जानता है. हम हर मुश्किल और मुश्किल हालात में एक-दूसरे के साथ रहे हैं. हमने पूरी जिंदगी एक साथ बिताई है और एक-दूसरे के साथ खड़े हैं. सबसे मुश्किल समय को देखने से लेकर जब हमें महामारी के दौरान हेल्थ रिलेटेड इशूज का सामना करना पड़ा. हम दोनों ने अपने पिता को खो दिया और रोए और एक-दूसरे को तसल्ली दी

474657835184814153620597072642335684185180469nShefali Jariwala Latest Looks: बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली जरीवाला ने गिराईं हुस्न की बिजलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।