हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इस मुश्किल सफर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी साए की तरह उनका साथ दे रहे हैं, हाल ही में हिना ने रॉकी के लिए थैंक्यू पोस्ट लिखा है
हिना खान ने रॉकी के साथ अपनी वो फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं जो उनके कैंसर के डायग्नॉस होने के बाद की हैं, इनमें रॉकी एक्ट्रेस को खाना खिलाने से लेकर उनका मसाज करते तक नजर आ रहे हैं
एक तस्वीर में हिना खान सोफे पर आराम से बैठी दिख रही हैं, वहीं रॉकी उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाते दिख रहे हैं
पोस्ट में हिना खान ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, इनमें से एक में रॉकी हिना के चेहरे पर क्रीम लगाते दिख रहे हैं, दूसरे वीडियो में वे हिना के पैर में मोजें पहनाते और तीसरे में उनके पैर दबाते दिखाई दे रहे हैं
एक वीडियो हॉस्पिटल की है, इसमें हिना खान कुर्सी पर बैठी हैं और रॉकी जमीन पर बैठकर उनके पैरों का मसाज करते नजर आ रहे हैं
अपने इस मुश्किल दौर में अपने बॉयफ्रेंड का भरपूर साथ और सपोर्ट पाकर हिना खान काफी खुशकिस्मत महसूस कर रही हैं, पोस्ट के साथ उन्होंने रॉकी के लिए लंबा कैप्शन लिखा है
हिना ने लिखा- उस बेस्ट इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं, जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने अपना सिर मुंडवा लिया और उसने उन्हें तभी बढ़ने दिया जब मेरा बाल वापस बढ़ने लगे, उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है कि मैंने तुम्हें पा लिया
हिना आगे लिखती हैं- ‘उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ है, भले ही हार मानने की सौ वजहें हो, इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो सिर्फ टिके रहना जानता है. हम हर मुश्किल और मुश्किल हालात में एक-दूसरे के साथ रहे हैं. हमने पूरी जिंदगी एक साथ बिताई है और एक-दूसरे के साथ खड़े हैं. सबसे मुश्किल समय को देखने से लेकर जब हमें महामारी के दौरान हेल्थ रिलेटेड इशूज का सामना करना पड़ा. हम दोनों ने अपने पिता को खो दिया और रोए और एक-दूसरे को तसल्ली दी
Shefali Jariwala Latest Looks: बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली जरीवाला ने गिराईं हुस्न की बिजलियां