कैंसर के इलाज के बीच उमराह करने गईं Hina Khan, बोली- 'सपना सच होने' जैसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर के इलाज के बीच उमराह करने गईं Hina Khan, बोली- ‘सपना सच होने’ जैसा

कैंसर के इलाज के बीच उमराह करने गईं Hina Khan, खुशी जताई

एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह सफलतापूर्वक किया। दिवा ने खुलासा किया कि सर्जरी के बाद उनकी शारीरिक सीमाओं को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए लगभग एक सपने के सच होने जैसा था। हिना ने बताया कि जब खुदा चाहते हैं कि कोई उनके घर आए, तो ब्रह्मांड उनकी बात जरूर सुनता है।

Hina Khan ने लिखा

अपने उमराह के अनुभव को शेयर करते हुए, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पर एक पुरानी यादों को ताज़ा करने वाला नोट लिखा, जिसमें लिखा था, “मैंने अपनी सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद यहां आने का सपना भी नहीं देखा था। मेरे शरीर पर अनगिनत टांके लगे हैं, शारीरिक शक्ति सीमित है और रिकवरी के दौरान बहुत थकान है। मेरे यहां न आने के कई कारण हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद दुखी थी, लेकिन मैंने इस बात को स्वीकार कर लिया कि इस बार नहीं होगा.. और हिना तुम कोई स्टंट नहीं करोगी… लेकिन जब खुदा चाहते हैं कि तुम उनके घर आओ, तो ब्रह्मांड उनकी बात सुनता है। और यह बस हो गया, यह उनकी इच्छा थी कि मैं पवित्र काबा को भी छू सकूं। मुसलमान समझेंगे कि ऐसा कर पाना कितना मुश्किल है, खासकर रमजान के महीने में।”

उन्होंने बताया कि यह उनके लिए सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है, उन्होंने लिखा, “यह मेरे लिए अब तक का सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है। मुझे लोगों के भीड़ से होते हुए काबा शरीफ की ओर अपना रास्ता तय करना था। मैंने यह कर दिखाया! उसने मुझे ऐसा करने में सक्षम बनाया! हमेशा की तरह, मैं बेहद प्यार और विनम्र महसूस करती हू। उस पर मेरा विश्वास मेरी आत्मा का स्रोत है। अल्लाह का शुक्रिया, मैं हमेशा आभारी रहूंगी। अल्लाह मेरी दुआएं स्वीकार करे और मुझे मुकम्मल शिफा दे, आमीन”

हिना ने आगे सलाह दी कि हर किसी को हमेशा अपने डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए क्योंकि हर किसी की यात्रा और शरीर अलग-अलग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।