कैमरे के सामने फिर एक बार अपनी अदाएं बिखेरती नज़र आई Hina Khan, शर्ट नीचे करके दिए ऐसे पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैमरे के सामने फिर एक बार अपनी अदाएं बिखेरती नज़र आई Hina Khan, शर्ट नीचे करके दिए ऐसे पोज

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कुछ लेटेस्ट तस्वीरो में देखा गया हैं उनके ये तस्वीरें

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं फैम टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपनी अदाओ से सबको कायल करती हुई नज़र आती हैं। हाल ही में, उन्होंने फिर एक बार अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। 
1680762010 340029924 567942168651654 1226538761485662334 n
इन दिनों बेहद ही पावन मौका चल रहा हैं जब चारो ओर सिर्फ रमज़ान की खुशबू और पाजिटिविटी फैली हुई नज़र आ रही हैं। ऐसे में कुछ ही दिन पहले एक्ट्रेस हिना खान भी अपना पहला उमराह करने मक्का पहुंची थी। लेकिन वह जब से उमराह करके आई हैं, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तब से ही हिना की कोई भी ग्लैमरस तस्वीरें को लोग हजम ही नहीं कर पा रहे हैं। 
1680762075 screenshot 1
हाल ही में, एक बार फिर हिना खान ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिसके बाद लोग उन्हें ना जाने कितनी खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगो के ताने मनो जैसे उनपर टूट पड़ने के लिए तैयार ही बैठे हो। कोई उनके कपड़ो को लेकर तो कोई उनकी आस्था पर सवाल उठता हुआ नज़र आ रहा हैं। जिसके चलते हिना की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। 
1680762050 339656072 679696540244856 5937466894388977712 n
बता दे कि लेटेस्ट फोटोज में हिना खान ने ब्लैक एंड व्हाइट पैंट के साथ एक ब्लैक शर्ट पहनी है, जिसे उन्होंने एक साइड से शर्ट को नीचे खिसका दिया हैं। हालाँकि इन तस्वीरो में हिना बेहद ही ग्लैमरस और बोल्ड दिख रही हैं लेकिन कई लोग उनके इस लुक पर बेहद सवाल भी उठा रहे हैं। और उन्हें ना जाने किस तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं। 
1680762057 339507431 216642487718295 7053802167962703724 n
बोल्ड आईज, न्यूड मेकअप और खुले बालों में हमेशा की तरह हिना खान कहर ढा रही हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो उन्हें उमराह की याद दिला रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि उमराह करने के तुरंत बाद हिना खान ने ऐसी ड्रेसेस पहनना शुरू कर दिया। लोग उन्हें अपनी इन तस्वीरो के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 
1680762065 339666675 191030823671994 2866620071461496475 n
बता दे की हिना खान टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर काफी धमाल मचा चुकी हैं। एक्ट्रेस को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा के रूप में एक अलग ही पहचान मिली थी। हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भी फेमस रोल कोमोलिका का किरदार भी निभा चुकी हैं। साथ ही वह ‘बिग बॉस’ में सेकंड रनरअप देखने को मिली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।