इन छोटी- छोटी गलती की वजह से बिग बॉस 11 के टॉप 2 में आकर हार गईं हिना खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन छोटी- छोटी गलती की वजह से बिग बॉस 11 के टॉप 2 में आकर हार गईं हिना खान

NULL

टीवी का सबसे पॉॅपुलर रिलयिटी शो बिग बॉस 11 का सीजन कल यानि 14 जनवरी को खत्म हो गया है। बिग बॉस 11 की विनर टीवी की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिंदे विनर बनी हैं। तो दूसरी तरफ टीवी की ही पॉॅपुलर बहु हिना खान शो के अंत में आकर चूक गईं। हिना खान को फस्र्ट रनर-अप से ही संतोष करना पड़ा है।

Hina Khan

टीवी के सबसे फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से हिना खान को फेम मिला है। लेकिन हिना खान के मुकाबले शिल्पा शिंदे को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। सलमान खान जब विनर का नाम अनाउंस कर रहे थे तो तब उन्होंने यह बोला था कि दोनों के ही वोटों में बहुत कम अंतर है। अब तो सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों हिना टॉप-2 में आकर हार गईं। चलिए जानते हैं कि हिना की हारने की क्या हैं वजह……..

Hina Khan and Shilpa Shinde

कई बार शो में हिना को शिल्पा शिंदे की पॉपुलैरिटी देखते हुए इंसिक्योर भी देखा गया था। जब शो के अंदर कोई भी मेहमान आता था तो वह शिल्पा की तारीफ करता और उनके गेम खेलने के स्टाइल को काफी सराहते थे। यही बात थी जिसकी वह से हिना खान धीरे-धीरे इंसिक्योर होने लग गईं थीं। जब बीबी मॉल टास्क हुआ था तो उसके बाद हिना को इस बात का यकीन हो गया था कि शिल्पा ही विर बनेगी।

Hina Khan

मुंबई के मॉल में जब हिना ने शिल्पा के फैंस को देखा तो वह बहुत इंसिक्योर हो गईं थीं। हिना ने एक तरीके से हार मान ली थी। हिना ने विकास को कई बार यह बोला था कि मॉल में शिल्पा के काफी ज्यादा फैंस थे। हिना खान की टीवी पर इमेज एक सीधी-सादी बहुरानी की है लेकिन बिग बॉस पर उनकी एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था। हिना रियलिटी शो में अपने करेक्टर से बिल्कुल ही अपोजिट दिखाई दी हैं।

Hina Khan

हिना खान का बिग बॉस में काफी लाउड और एग्रेसिव दिखा। हिना खान का शो में बड़बोलापन फैंस को बिल्कुल पंसद नहीं आया है। हिना खान को शो में कई बार विवादित बयान देते हुए दिखाई दिया गया है।

Hina Khan

हिना खान शो में ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं जो शो में लगातार विवादों में रहीं हैं। हिना के पीछे हर वक्त ट्रोलिंग पुलिस लगी रहीं हैं। हिना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई है। हिना शो में बिना सोचे बोल देती थीं जिसकी वजस से उन्हें भारी पड़ा है।

Hina Khan and sakshi tanwar

अगर इस सीजन में हिना के कॉम्पिटिशन में शिल्पा शिंदे नहीं होती तो शायद वह ही शो की विनर बनती। लेकिन भाबीजी शिल्पा शिंदे के सामने हिना का स्टारडम फिका पड़ गया। शो में कई बार इन दोनों दावेदारों को लड़ते हुए देखा गया था। हिना के लाउड इमेज के सामने दर्शकों ने शिल्पा के भोलेपन और शांत व्यक्तिव को पसंद किया।

Hina Khan

 

हिना टीवी इंडस्ट्री में 8 साल से हैं तो वहीं शिल्पा 15 साल से काम कर रहीं हैं। इसलिए यकीनन ही शिल्पा की ज्यादा फैन फॉलाइंग है। इसी की खामियाजा हिना को भुगतना पड़ा।

Hina Khan and Shilpa Shinde

हिना ने बिग बॉस में सभी टास्क कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाए। शो में उनकी लव, प्रियांक से दोस्ती हुई। लेकिन उनसे भी हिना को लड़ते-झगड़ते देखा गया।

हिना खान

वह गेम के ज्यादातर हिस्सों में अकेले ही रह गईं। अपने स्ट्रेट फॉर्वड और एग्रेसिव नेचर की वजह से वह घरवालों के निशाने पर रहीं। शो में हिना शिल्पा और विकास की जैसी लीडरशिप साबित नहीं कर पाईं।

hina khan and vikas gupta

हिना को ड्रामा क्वीन और क्राई बेबी नाम दिया गया। वह चीजों पर जरूरत से ज्यादा रिएक्ट करती हुई दिखती थीं। दूसरे कंटेस्टेंट के मुकाबले ज्यादा रोने-धोने और बात-बात पर इमोशनल होने की वजह से दर्शकों ने उन्हें कमजोर आंक लिया। जब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी घर में आए थे तब हिना का इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ था। वह रॉकी से उन्हें ले जाने की गुहार लगाती दिखीं। हिना का यहीं रवैया फैंस को पसंद नहीं आया।

Hina Khan

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।