Hina Khan को वर्कआउट के दौरान किया लोगों ने ट्रोल, किये भद्दे कमैंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan को वर्कआउट के दौरान किया लोगों ने ट्रोल, किये भद्दे कमैंट्स

टीवी की फेमस अभिनेत्री Hina Khan हाल ही में म्यूजिक एलबम भसूड़ी में नजर आईं थीं। बता दें

टीवी की फेमस अभिनेत्री Hina Khan हाल ही में म्यूजिक एलबम भसूड़ी में नजर आईं थीं। बता दें कि इस गाने ने सोशल मीडिया पर काफी नए रिकॉर्ड तोड़े थे। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद हिना खान अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BmIf5D_hxD5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Hina Khan ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया

3 96

बता दें कि सोशल मीडिया पर Hina Khan आए दिन अपना वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आजकल बहुत पसीना बहा रही हैं। फिलहाल हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वर्कआउट करते हुए उनके सेक्सी कर्वस दिखाई दे रहे हैं।

Hina Khan पहले इस शो में नजर आ रहीं थीं

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hina Khan एकता कपूर के फेमस शो कसौटी जिंदगी के 2 में नजर आने वाली थीं लेकिन आखिरी समय में ऐसा क्या हो गया कि उनका इस शो में से पत्ता कट गया।

https://www.instagram.com/p/BmnTfRPBKdW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि ऐसा भी खबरें आ रहीं थीं कि Hina Khan से उनके दोस्तों ने कहा कि वह ऐसा नेगेटिव किरदार ना निभाएं और अब वह इस शो में नजर नहीं आएंगी। बता दें कि हिना खान सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 में भी नजर आईं थीं जिसमें शिल्पा शिंदे ने उन्हें फाइनल में हरा दिया था।

https://www.instagram.com/p/Bmk1lg-Beup/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

Hina Khan ने टीवी का फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। उसके बाद वह भसूड़ी एलबम में नजर आईं जिसमें उनका डांस और अंदाज दोनों ही काफी पसंद किए जा रहे हैं।

1 135

हिना खान ने बिग बॉस 11 में अपने लड़ाई झड़कों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। लेकिन उसके बाद हिना खान की इमेज उनके फैंस के बीच कुछ नेगेटिव बन गई थी। लेकिन जा उनके चाहने वाले हैं आज भी उनको वैसे ही पसंद करते हैं।

2 114

लोगों ने कई भद्दे कमेंट्स

Screenshot 13 7 Screenshot 14 6 Screenshot 15 7 Screenshot 16 6 Screenshot 17 6 Screenshot 18 6 Screenshot 19 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।