Hina Khan का द‍िलकश अंदाज,सोशल मीडिया पर एक बार फिर हुई ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan का द‍िलकश अंदाज,सोशल मीडिया पर एक बार फिर हुई ट्रोल

सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस की एक्स प्रतियोगी और मशहूर टीवी अभिनेत्री Hina Khan का सुर्खियों

सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस की एक्स प्रतियोगी और मशहूर टीवी अभिनेत्री Hina Khan का सुर्खियों में आम बात है। दरअसल अपनी दिलकश अदाओं से लाखों दिलों को घायल करने वाली हिना खान कुछ दिनों पहले लंदन गई हुई थी। लंदन में हिना ने अपना बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट करवाया है।

63246576

इस फोटोशूट में Hina Khan का बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। कश्मीरी सुंदरी हिना खान की लाखों में फैन फालोइंग है इस फोटो शूट के वीडियो और फोटोज हिना पिछले कुछ दिनों से लगातार शेयर करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए।

ZED hina

इस लेटेस्ट फोटोशूट को हिना के फोल्लोवेर्स काफी पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया पर Hina Khan की ये तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। कुछ घंटो पहले शेयर इस तस्वीर को अब तक 1 लाख 73 हजार 410 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

15 28 360658000hina89 ll

देखिये हिना का ये कातिलाना अंदाज-

हाल ही के फोटोशूट को खुद Hina Khan ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे कहर ढा रही हैं। हिना खान ने जो फोटो शेयर किए हैं उसनें वे पिंक कलर की सोल्डरलेस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bl81oLOhMnr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

‘बिग बॉस 11’ की फाइनलिस्ट Hina Khan इस ड्रेस में बेहद ही अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं। बता दें कि हिना खान ने अभी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में कदम रखा है। जहां उनका पहला डेब्यू वीडियो ‘भसूड़ी’ काफी पसंद भी किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/BmL-2CSFD13/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Hina Khanअपने फोटोशूट और इन्‍हीं अदाओं के बल पर अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। इन तस्‍वीरों में ह‍िना का अंदाज काफी बोल्‍ड नजर आ रहा है जो उनकी पुरानी सभी हॉट तस्‍वीरों को मात दे रहा है।

https://www.instagram.com/p/BkfQudkBQUr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

यह पहला मौका नहीं है जब Hina Khan बोल्‍ड लुक में नजर आई हैं। इससे पहले भी वह गोवा में वैकेशंस पर थीं और उसके बाद लंदन में अपने ब्‍वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक चैर‍िटी इवेंट में शाम‍िल होने के ल‍िए पहुंची थीं। यहां की तस्‍वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।

https://www.instagram.com/p/BlieDJ9lDOe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

एक बार फिर से ट्रोल हुई हिना खान

वहीं Hina Khan के लिए ट्रोल होना कोई बड़ी बात नहीं है। यूजर्स बड़ी ही बेसब्री से उनकी फोटो का इंतजार करते हैं ताकि उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल सके। हाल ही में लंदन में फोटोशूट पर हिना को किया ट्रोल इस बार भी यूजर्स ने उनकी नई तस्वीर पर किए भद्दे कमेंट्स।

Screenshot 1 23

Screenshot 2 15

Screenshot 3 10

हिना की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- हिना तुम मुलमान हो और ऐसे कपड़े पहनते हुए क्या तुम्हें शर्म नहीं आती है। इतना ही नहीं यूजर्स ने हिना की फोटो पर आंटी तक का कमेंट कर दिया। खैर हिना के लिए ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है और वह अच्छे से जानती हैं कि इसे कैसे नजरअंदाज करना है।

1 51

एक यूजर ने लिखा- हिना तुम इस फोटो में बहुत चीप और वल्गर लग रही हो। खैर Hina Khan की इस तस्वीर को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। इससे पहले हिना फिश कट ड्रेस को लेकर भी ट्रोल हुई थीं। ट्रोलर्स ने उन्हें फूलदान से लेकर न जाने क्या-क्या कमेंट्स किए थे। इसके अलावा हाल ही में एयरपोर्ट पर अजीब से लुक में दिखी हिना खान की जमकर खिल्ली उड़ाई गई थी। लोगों ने ये तक कह दिया था कि बच्चों के कपड़े मांग कर पहन लिए क्या।

2 45

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।