टूटी टांग के साथ Hina Khan ने दिया मां को सरप्राइज, वीडियो में आंसू देख फैंस भी हुए इमोशनल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टूटी टांग के साथ Hina Khan ने दिया मां को सरप्राइज, वीडियो में आंसू देख फैंस भी हुए इमोशनल

लेटेस्ट वीडियो में हिना खान लंगड़ा कर चलती हुईं नज़र आ रही हैं। उनके एक पैर में फ्रैक्चर

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो पर फैंस की नज़रें बनी रहती हैं जो आए दिन हिना अपने अकाउंट पर शेयर करती हैं। इसी बीच अब हिना खान का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट से अपना एक पर्सनल वीडियो शेयर किया जो अब फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में आपको कई इमोशंस देखने को मिलेंगे। 
1692178864 hina khan daily diet plan 7 61641bca87e46
साथ ही इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हिना खान के फैंस उनकी हालत को लेकर भी अब चिंता में आ गए हैं। दरअसल, इस लेटेस्ट वीडियो में हिना खान लंगड़ा कर चलती हुईं नज़र आ रही हैं। उनके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में उन्हें चलने में कितनी तकलीफ हो रही है वो साफ देखा जा सकता है। लेकिन इस हालत में भी वो अपनी मम्मी को जिस तरह से सरप्राइज दे रही हैं वो फैंस को काफी पसंद आया। दरअसल, इस वीडियो की शुरुवात में हिना ने बताया कि वे अपनी मॉम से मिलने जा रही हैं। बाद में आप देखेंगे कि कैसे हिना खान चोरी-छिपे अपने घर में जाती हैं। 
वो बिना शोर किए घर के अंदर घुसती हैं और एक सोफे पर बैठकर अपनी मां का इंतज़ार करती हैं। फिर हिना खान अपनी मां को पुकारती हैं, तो उनकी मां बाहर आकर सोफे पर जब अपनी बेटी को देखती है वो काफी इमोशनल हो जाती हैं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू साफ नज़र आ रहे हैं। बेटी को गले लगाकर एक मां का यू रोना अब सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल छू गया है। आपको बता दें, इस वीडियो में जब एक्ट्रेस की मां उन्हें ज़ोर से गले लगाती हैं तो हिना को ये बोलते हुए भी देखा जाता है कि ‘आराम से मम्मा मुझे दर्द हो रहा है।’ 

इसके बाद हिना खान की मां परेशान होकर सवाल करती हैं कि ‘ये क्या हुआ? बताओ तो सही हुआ क्या कैसे लग गई तुम्हें?’ अब मां-बेटी का ये प्यार देख सोशल मीडिया यूज़र्स की भी आंखें भर आई हैं। आपको बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, “तो मेरी मां बहुत जल्दी सो जाती है.. मैंने नहीं बताया कि मैं आ रहा हूँ, लगभग 11:30 बजे आई और रात में चुपचाप घर में घुस गई.. उन्हें पता ही नहीं चला कि मैं घर में हूँ.. सुबह उन्हें सरप्राइज दिया, उनके प्राइसलेस रिएक्शन देखो..मेरी भोली मां। वो पहले दरवाजे पर गई। मेरे पैर की चिंता मत करो..ये ठीक है।”

1692179045 hina khan
जिस तरह से ये दोनों एक-दूसरे की परवाह करती नज़र आ रही हैं ये देखकर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा है। अब सभी लोग इस वीडियो को तेज़ी से लाइक करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कमेंट में हर कोई हिना खान की मां की तारीफें करता नज़र आ रहा है। वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस को लगी चोट को लेकर भी सवाल करते दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।