यदि आपको इफ्तार पार्टी में एलिगेंट और अट्रैक्टिव दिखना है तो उसके लिए हिना खान के जैसा हैवी घेर अनारकली सूट चॉइस कर सकती हैं
आजकल ऐसे सूट काफी फैशन में भी हैं और आपको आसानी से मिल भी जाएंगे, इस फ्लोरल प्रिंट येलो सूट के संग सिल्वर और पर्ल झुमके बेस्ट रहेंगे
ग्लॉसी मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर आपको और भी ज्यादा गॉर्जियस बना देंगे, इस सूट के संग आप मोजड़ी जूती पहनें
यह सूट आपको ऑनलाइन 1200 से 2000 रुपये तक में मिल जाएगा
अभी हल्की सुबह-शाम की सर्दी है ऐसे में आप वेलवेट फैब्रिक वाले सूट भी पहन सकती हैं, हिना खान का ब्लू शरारा सूट इफ्तार पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा
यह आपको स्टनिंग लुक देगा इस सूट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क काफी क्लासी लुक दे रहा है, साथ में शिफॉन का दुपट्टा पेयर किया है
इस सूट के संग गोल्डन झुमकी खूब जचेंगी, हेयर स्टाइल को पौनी करके मेकअप मिनिमल रखें
गोल्डन फ्लैट हील्स कैरी करें, यह सूट ऑनलाइन 1000 से 1500 रुपये में उपलब्ध हैं
यदि आप कुछ सिंपल और एलिगेंट पहनने के सोच रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह कॉटन ए लाइन सूट से आइडिया ले सकती हैं
इस सूट और सिल्वर डॉट के साथ यॉक पर थ्रेड से हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है, स्लीवस के बॉर्डर पर भी मैचिंग वर्क है
कॉटन सूट के संग क्रेप दुपट्टा पेयर आप किया है, इस सूट के संग आप इसी कलर के इयररिंग्स पहनें
मेकअप को न्यूड टच देकर बालों को थोड़ा बाउंसी लुक दें, हील्स में आप सिल्वर कलर की वेजिस हील्स पहनें
ऐसे सूट आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे
Shefali Jariwala के इन ट्रेडिशनल लुक्स को करें रीक्रिएट, खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे लोग