Hina Khan Stunning Look: हिना खान ने इतनी सस्ती ड्रेस पहन किया 'गृह लक्ष्मी' का प्रमोशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Stunning Look: हिना खान ने इतनी सस्ती ड्रेस पहन किया ‘गृह लक्ष्मी’ का प्रमोशन

हिना खान का सस्ता लेकिन स्टाइलिश लुक, ‘गृह लक्ष्मी’ का प्रमोशन किया

4731767967956924260549827768252965330933890n

पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अपनी अपकमिंग वेब सीरीज गृहलक्ष्मी को लेकर चर्चा में हैं, इससे पहले उनका एक लुक काफी वायरल हो रहा है

4731613081127824595620465921709216534534179n

हिना खान ने हाल ही में ये ब्राउन कलर की रैप ड्रेस पहनी, इस आउटफिट में उन्होंने जमकर फोटोशूट कराया है

47218610316599426915412956859608500597403624n

अपने इस ग्लैमरस लुक को हिना ने जूलरी और ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया, इस लुक में वे काफी स्टाइलिश दिख रही हैं

47289205516539101852074352675330436829451105n

ब्राउन आउटफिट के साथ हिना ने गोल्डन जूलरी चुनी, गले में मल्टी गोल्डन चेन, हाथ में ब्रेसलेट और कानों में गोल्डन स्टड्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे

47287918911295909948088972069953921926963150n

हिना ने इस दौरान डार्क मेकअप रखा, ब्राउन आई मेकअप के साथ उन्होंने लिप्स्टिक भी ड्रेस के साथ मैच की

4736550696061855218168493791468899786503707n

हिना खान के इस आउटफिट की बात करें तो ये नॉरिया कलेक्शन का हिस्सा है, इसकी कीमत ब्रांड के ऑफिशियल वेबसाइट पर महज 15,500 रुपए है

47361366815527553920977931698678188436247195n

हिना खान की इन फोटोज पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं, एक फैन ने लिखा- ‘आप बहुत प्यारी लग रही हैं,’ वहीं कई फैंस एक्ट्रेस को गॉर्जियस, खूबसूरत और स्टनिंग बता रहे हैं

4731226605827784645455375620653173188233332n

बता दें कि हिना खान की अपकमिंग वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ 16 जनवरी को EPIC ON पर स्ट्रीम होने वाली है, शो में चंकी पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी अहम रोल में दिखाई देंगे

470150810184722482110089534072555065856044881nAdaa Khan Suit Collection: अदा खान की अदाओं पर फिदा हो जाएंगी आप, देखें शानदार सूट कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।