पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अपनी अपकमिंग वेब सीरीज गृहलक्ष्मी को लेकर चर्चा में हैं, इससे पहले उनका एक लुक काफी वायरल हो रहा है
हिना खान ने हाल ही में ये ब्राउन कलर की रैप ड्रेस पहनी, इस आउटफिट में उन्होंने जमकर फोटोशूट कराया है
अपने इस ग्लैमरस लुक को हिना ने जूलरी और ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया, इस लुक में वे काफी स्टाइलिश दिख रही हैं
ब्राउन आउटफिट के साथ हिना ने गोल्डन जूलरी चुनी, गले में मल्टी गोल्डन चेन, हाथ में ब्रेसलेट और कानों में गोल्डन स्टड्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे
हिना ने इस दौरान डार्क मेकअप रखा, ब्राउन आई मेकअप के साथ उन्होंने लिप्स्टिक भी ड्रेस के साथ मैच की
हिना खान के इस आउटफिट की बात करें तो ये नॉरिया कलेक्शन का हिस्सा है, इसकी कीमत ब्रांड के ऑफिशियल वेबसाइट पर महज 15,500 रुपए है
हिना खान की इन फोटोज पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं, एक फैन ने लिखा- ‘आप बहुत प्यारी लग रही हैं,’ वहीं कई फैंस एक्ट्रेस को गॉर्जियस, खूबसूरत और स्टनिंग बता रहे हैं
बता दें कि हिना खान की अपकमिंग वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ 16 जनवरी को EPIC ON पर स्ट्रीम होने वाली है, शो में चंकी पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी अहम रोल में दिखाई देंगे
Adaa Khan Suit Collection: अदा खान की अदाओं पर फिदा हो जाएंगी आप, देखें शानदार सूट कलेक्शन