अबू धाबी में हवा में उड़ते हुए हिना खान का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस को उड़ता देख फैंस हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अबू धाबी में हवा में उड़ते हुए हिना खान का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस को उड़ता देख फैंस हैरान

हिना खान इस वक्त अबू धाबी घूम रही हैं। हिना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह

छोटे पर्दे की सबसे चर्चित अभिनेत्री हिना खान लाखों दिलों की धड़कन हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस के चाहने वालें उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपने फैंस के लिए अपनी वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती है, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते है।
1655186738 286140223 1271620893659737 3617214016878635074 n
हिना इस वक्त अबू धाबी में वेकेशन मना रही हैं। वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए मई में फ्रांस गई थीं और इसके तुरंत बाद लंबी छुट्टी पर चली गईं। जहां से एक्ट्रेस अपना एक लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो में अदाकारा हवाओं से बात करती दिखाई दे रही है। 
1655186618 286284949 146361897977337 339897296170799548 n
दरअसल, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अबू धाबी ट्रिप का मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह दुनिया के सबसे बड़े इनडोर स्काईडाइविंग का मजा लेती दिख रही हैं। आप देख सकते है कि एक्ट्रेस अबू धाबी में दुनिया के सबसे बड़े इनडोर स्काईडाइविंग टनल CLYMB में हवा में उड़ान भरती नजर आ रही हैं। 

वीडियो में अभिनेत्री स्काईडाइविंग का उसी तरह मजा लेती दिख रही हैं जैसे प्लेन से छलांग लगाकर लोग खुले आसमान में स्काईडाइविंग का मजा लेते हैं। हिना की वीडियो पर उनके फैंस अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है। हर कोई हिना की तारीफ कर रहा है और उनके इस नए अनुभव को लेकर कॉमेंट कर रहे है। 
1655186639 screenshot 1
1655186647 screenshot 2
1655186654 screenshot 3
1655186659 screenshot 4
1655186665 screenshot 7
बता दें कि हाल ही में हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी जादू चलाती नजर आई थीं। अपने फैशन चॉइस को लेकर हिना खान खूब चर्चा में रही थीं। फिलहाल हिना खान अबू धाबी अबू धाबी को एक्सप्लोर करने में जुटी हैं। जहां से वह अपने फैंस के लिए अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।