हिना खान के हॉट सेक्सी लुक को देख फैन्स ने कहा 'कोई तो रोक लो',देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान के हॉट सेक्सी लुक को देख फैन्स ने कहा ‘कोई तो रोक लो’,देखें तस्वीरें

इन दिनों हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव में छुट्टियां एन्जॉए कर रही हैं। हिना ने अपने

इन दिनों हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव्स में छुट्टियां एन्जॉए कर रही हैं। हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद हॉट फोटोज भी शेयर की है। हिना अपनी लेेटेस्ट फोटोज में ब्राइट ऑरेंज कलर की बिकीनी पहने दिखाई दे रही हैं। जिसमें अभिनेत्री का लुक  सुपर सेक्सी लग रहा है।
1577709614 hina
हिना खान की इन हॉट पिक्स में आप देख सकते हैं कि कैसे अभिनेत्री रेत पर बैठी हुई हैं और उनकी पीठ पर भी रेत लगा हुआ है। इन तस्वीरों में हिना बिना मेकअप किए नजर आ रही हैं बावजूद इसके उनकी सुंदरता में कोई कमी नहीं है।
1577709710 hina (2)
 हिना खान की रियल ब्यूटी की वजह से उनकी फैन फॉलोविंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं हिना की यह बिकिनी तस्वीरें देख उनके फैंस उनके कायल हुए जा रहे हैं। 
1577709636 hina2
वैसे कुछ भी हो अभिनेत्री के हॉट अवतार ऊपर से हिना ने अपनी सेक्सी अदाएं दिखाने में जरा भी कमी नहीं छोड़ी है। जिसे उनके ही बॉयफ्रेंड ने कैमरे में कैप्चर कर लिया है। 
1577709649 hina3
हिना खान ने पानी और रेत के बीच इंजॉय करते हुए अपनी फीलिंग भी शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘नमक और रेत की यह खुशबू। मैं समुद्र की तरह भीतर से वाइल्ड, सुंदर और आजाद हूं।
1577709661 hina3 (2)
हिना के हॉट लुक को देख उनके फैंस खुद पर काबू नहीं कर पा रहे हैं और एक के बाद एक कई सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस हिना के इस लुक की बहुत तारीफ कर रहे हैं एक यूजर ने हिना की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा कोई तो रोक लो तो वहीं अन्य यूजर ने सुपर हॉट और बेहद खूबसूरत जैसे कॉमेंट्स कर रहे हैं। 
1577709676 hina4
हिना अपने हॉलिडे से जुड़ी लगभग सभी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती हुई दिख रही हैं। इन तस्वीरों में हिना बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है।
1577709687 hina5
बता दें हिना पहले भी बहुत बार अपने परिवार के साथ मालदीव्स हॉलिडे मनाने के लिए जा चुकी है। तब भी हिना ने कई सारी तस्वीरें शेयर की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।