Hina Khan ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ मंदिर में जूते पहनकर खिचवाई फोटो, लोगों ने किये भद्दे कमैंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ मंदिर में जूते पहनकर खिचवाई फोटो, लोगों ने किये भद्दे कमैंट्स

टीवी इंडस्ट्री की फेमस बहु Hina Khan एक बार फिर से विवादों मेें आ गईं हैं। हिना खान

टीवी इंडस्ट्री की फेमस बहु Hina Khan एक बार फिर से विवादों मेें आ गईं हैं। हिना खान इस बार अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ एक तस्वीर की वजह से ट्रोल हो गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिना खान की यह तस्वीर गणेश मंदिर की है।

Hina Khan

इस तस्वीर में दोनों पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान हिना और रॉकी से एक गलती हो गई। दरअसल दोनों ने ही तस्वीर क्लिक करते समय मंदिर के अंदर जूते पहल रखे थे। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बहुत आलोचना की है।

Hina Khan, Rocky Jaswal

यह तस्वीर लंदन की है

Hina Khan

Hina Khan कुछ दिन पहले ही लंदन में एक चैरिटी शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान हिना ने लंदन से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। जिसके बाद से लोगों ने हिना को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।

https://twitter.com/dear_ankita/status/1027401135500349441

लोगों ने किया इस तरह हिना और रॉकी को ट्रोल

Screenshot 30 2

Screenshot 31 2 Screenshot 32 2 Screenshot 33 3 Screenshot 34 1 Screenshot 35 2

Screenshot 36 2 Screenshot 37 2 Screenshot 38 2 Screenshot 39 2 Screenshot 40 2

 

Hina Khan अपने नकारात्मक किरदार के लिए भी चर्चा में रहीं हैं

Hina Khan

Hina Khan इससे पहले भी अपने नेगेटिव किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे। दरअसल बता दें कि एकता कपूर के हिट शो कसौटी जिंदगी की के सीक्कल की तैयारियां चल रही हैं और खबरों के अनुसार, हिना खान इस शो में कोमोलिका का रोल निभा रही हैं। जब शिल्पा शिंदे इस बात से अवगत हुईं तो उन्होंने हिना पर व्यंग्य कसते हुए उन्हें बिग बॉस की कोमोलिका बताया था।

इन कारणों से सुर्खियों में पहले रहीं हैं

Hina Khan

बिग बॉस के दौरान Hina Khan और शिल्पा के बीच नोकझोंक का दौर चलता था। साल की शुरुआत में हिना और रॉकी ने शिल्पा शिंदे के खिलाफ बहुत आलोचना की थी। बता दें कि शिल्पा ने सोशल मीडिया पेज पर एक पॉर्न लिंक शेयर कर दिया था।

Hina Khan

हालांकि शिल्पा ने भी अपना पक्ष रखते हुए हिना को करारा जवाब दिया था। वहीं शिल्पा ने अपनी तरफ से मनमुटाव को खत्म करने की पूरी कोशिश भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।