टीवी अभिनेत्री हिना खान जो इन दिनों कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल में काम कर रही हैं। लेकिन हाल ही में हिना खान और उनकी को स्टार शुभवी चोकसी के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। बता दें कि अभिनेत्री चोकसी ने हिना खान को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद शुभवी ने ऐसा करने पर हिना खान से माफी मांगी और उन्हें फुल के साथ एक माफी वाला कार्ड भी भेजा है।
इस बात का किसी और ने नहीं बल्कि हिना खान ने अपने फैंस को बताया है इसके साथ ही हिना खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर शुभवी चोकसी ने उन्हें थप्पड़ क्यों मारा था।
इस बात का खुलासा हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया है कि आखिर शुभवी चोकसी उनसे क्यों माफी मांग रही है। हिना खान ने बताया कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल की शूटिंग के वक्त शुभवी चोकसी को उन्हें थप्पड़ मारना था। लेकिन चोकसी शुभवी ने इस पल को गलत तरीके से लेते हुए हिना खान को काफी जोर दर थप्पड़ मारा था।
हिना खान ने बताया ऐसा करने के बाद शुभवी चोकसी काफी दुखी सी हो गई थी। इतना ही नहीं शुभवी ने हिना के लिए एक सुंदर सा फुलों का गुलदस्ता और माफी वाला कार्ड भी भेजा था। इतना सब हो जाने के बाद हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने शुभवी को उनकी गलती के लिए माफी दे दी है और अब वह उनसे गुस्सा नहीं है।
यहां देखिए हिना खान का वीडियो…
1.
2.
3.
4.
बता दें कि हिना खान जल्दी ही फिल्म लाइनन्स के साथ अपने फिल्म कैरियर की शुरूआत करने वाली हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अपनी पहली फिल्म लाइन्स का पहला लुक अभिनेत्री कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई देने वाली है। हिना खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
हिना खान अपने कई सारे किए गए कमेटमेंट के चलते जल्द ही टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी 2’ से कुछ समय का ब्रेक ले सकती हैं।
कंगना रनौत वोट देने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलीं ये बड़ी बात