हिना खान ने बताया,आखिर क्यों उनकी को-एक्ट्रेस शुभवी चोकसी ने उन्हें जड़ा जोरदार तमाचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान ने बताया,आखिर क्यों उनकी को-एक्ट्रेस शुभवी चोकसी ने उन्हें जड़ा जोरदार तमाचा

टीवी अभिनेत्री हिना खान जो इन दिनों ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल में काम कर रही हैं। लेकिन

टीवी अभिनेत्री हिना खान जो इन दिनों कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल में काम कर रही हैं। लेकिन हाल ही में हिना खान और उनकी को स्टार शुभवी चोकसी के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। बता दें कि अभिनेत्री चोकसी ने हिना खान को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद शुभवी ने ऐसा करने पर हिना खान से माफी मांगी और उन्हें फुल के साथ एक माफी वाला कार्ड भी भेजा है।

56697177 115123569679521 8980808881302555392 n

इस बात का किसी और ने नहीं बल्कि हिना खान ने अपने फैंस को बताया है इसके साथ ही हिना खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर शुभवी चोकसी ने उन्हें थप्पड़ क्यों मारा था।

Hina Khan Shubhaavi Choksey Kasautii Zindagii Kay 2

इस बात का खुलासा हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया है कि आखिर शुभवी चोकसी उनसे क्यों माफी मांग रही है। हिना खान ने बताया कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल की शूटिंग के वक्त शुभवी चोकसी को उन्हें थप्पड़ मारना था। लेकिन चोकसी शुभवी ने इस पल को गलत तरीके से लेते हुए हिना खान को काफी जोर दर थप्पड़ मारा था।

kasautii zindagii kay when shubhavi choksey found her cutest boy friend on the set 2

हिना खान ने बताया ऐसा करने के बाद शुभवी चोकसी काफी दुखी सी हो गई थी। इतना ही नहीं शुभवी ने हिना के लिए एक सुंदर सा फुलों का गुलदस्ता और माफी वाला कार्ड भी भेजा था। इतना सब हो जाने के बाद हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने शुभवी को उनकी गलती के लिए माफी दे दी है और अब वह उनसे गुस्सा नहीं है।

54800467 599222620552698 8998698322745465731 n 1

यहां देखिए हिना खान का वीडियो…

1.

2.

3.

4.

बता दें कि हिना खान जल्दी ही फिल्म लाइनन्स के साथ अपने फिल्म कैरियर की शुरूआत करने वाली हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अपनी पहली फिल्म लाइन्स का पहला लुक अभिनेत्री कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई देने वाली है। हिना खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

50506558 649738732108229 3043994613299626116 n

हिना खान अपने कई सारे किए गए कमेटमेंट के चलते जल्द ही टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी 2’ से कुछ समय का ब्रेक ले सकती हैं।

50121371 2788973851328092 6029338182382291354 n

कंगना रनौत वोट देने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलीं ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।