6 दिन बाद अस्पताल से घर पहुंचीं Hina Khan, कहा- 15-20 दिन रहे मुश्किल भरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 दिन बाद अस्पताल से घर पहुंचीं Hina Khan, कहा- 15-20 दिन रहे मुश्किल भरे

realhinakhan173392461635207373183737254554315071119

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने अस्पताल से लौटने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

realhinakhan173392461635207373183485556674315071119

हिना खान ने पिछले हफ्ते अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस दौरान वह हाथ में यूरिन बैग लिए नजर आई थीं।

realhinakhan173392461635207373183738404074315071119

हिना खान ने अपने घर की बालकनी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

realhinakhan173392461635207373183653085034315071119

हिना खान अपनी बालकनी में सफेद ड्रेस, नीले रंग की शॉल और सिर पर काली टोपी पहने बैठी नजर आ रही हैं।

realhinakhan173392461635207373183653781584315071119

हिना खान इस दौरान कॉफी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

realhinakhan173392461635207373183569820074315071119

हिना खान ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- ‘इस सफर में पिछले 15-20 दिन मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सबसे मुश्किल रहे हैं।

realhinakhan173392461635207373183737152104315071119

निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ दिया।’

realhinakhan173392461635207373183738065284315071119

हिना ने आगे लिखा- ‘आखिरकार, मैं उन अकल्पनीय शारीरिक सीमाओं और मानसिक हमले के आगे कैसे झुक सकती हूं, जिनसे मुझे गुजरना पड़ा। मैंने इससे संघर्ष किया, और मैं अभी भी कर रही हूं।’

realhinakhan173392461635207373187261613484315071119

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘सभी दर्दों से उबरने के लिए, मुझे इस उम्मीद में पॉजीटिव मुस्कान के साथ पॉजीटिव साइकल को जारी रखने के लिए बैलेंस खोजना होगा कि रियल एंजॉयमेंट नैचुरल तौर पर आएगा, और ऐसा हुआ है।

realhinakhan173392461635207373183485414154315071119

हिना खान ने आखिर में कहा- ‘जिंदगी सिर्फ ये कहने से नहीं चलती है कि ऐसा होता है, हमें हर दिन, बार-बार हालात की परवाह किए बिना उस ऑप्शन को बनाने की जरूरत होती है।

realhinakhan173392461635207373187261690444315071119

उम्मीद है कि आपको अपनी लाइफ में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने की बराबर शक्ति मिलेगी। उम्मीद है कि हम सभी जीतेंगे.तो मुस्कुराना न भूलें।

realhinakhan173271096135105564444634645774315071119 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।