हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जंग लड़ रही हैं और इस बिमारी को हराने के लिए कीमोथेरेपी भी ले रही हैं
इन सबके बीच एक्ट्रेस फिलहाल मालदीव में सुकून के पल बिता रही हैं
इस तस्वीर में हिना खान व्हाइट ड्रेस पहने हुए हेट और ब्लैक सनग्लासेस लगाए काफी हसीन दिख रही हैं
एक्ट्रेस अपने हाथ पर तोते को बैठाकर बतियाती नजर आ रही हैं. हिना की स्माइल फैंस का दिल जीत रही है
इस तस्वीर में हिना खान समंदर के किनारे पूल साइड में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एंजॉय करती दिख रही हैं
इस तस्वीर में हिना सनसेट एंजॉय करती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस की ये फोटो काफी वायरल हो रही है
इस तस्वीर में हिना समंदर किनारे घुडसवारी को एंजॉय करती दिख रही हैं
ग्रीन ड्रेस पहने हुए हिना खान इस तस्वीर में हैंड बैग लिए दिख रही हैं, एक्ट्रेस ने बैक से पोज दिया है
इस तस्वीर में हिना खान स्कूबा डाइविंग के लिए जाती दिख रही हैं, एक्ट्रेस की हिम्मत की हर कोई दाद दे रहा है और कह रहा है कि वे वाकई इंस्पिरेशन हैं
इस तस्वीर में हिना घोड़े पर बैठे हुए समंदर किनारे सूरज ढलने के नजारे का आनंद उठा रही हैं
हिना खान के बाथरोब पहने चाय की चुस्कियां लेते हुए ये तस्वीर फैंस के दिलों को घायल कर रही है