Hina Khan Photoshoot: चेहरे पर कॉन्फिडेंस, बिना विग पहने फिर कैमरे के सामने इठलाईं हिना खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Photoshoot: चेहरे पर कॉन्फिडेंस, बिना विग पहने फिर कैमरे के सामने इठलाईं हिना खान

486038962183820650821431203295793117970169304n

हिना खान एक बार फिर बिना विग पहने हुए कैमरे के सामने किलर पोज देती हुई नजर आई, जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें स्ट्रॉन्ग गर्ल बुलाते हुए नजर आए

48623290118382065091143120381615996995280339n

हिना खान ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से ये तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो बेबाकी से कैमरे के सामने पोज कर रही हैं

485644674183820651001431207054780508759179274n

एक्ट्रेस इन तस्वीरों में एक बार फिर बिना विग के नजर आई, उनकी आंखों में एक अलग ही चमक देखने को मिल रही है, उनका लुक यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं

486054113183820651091431208736970349406636893n

हिना ने हर तस्वीर में कॉन्फिडेंस के साथ पोज दिया, एक्ट्रेस ने अपना ये लुक ग्लोसी मेकअप, शिमरी आईज और डार्क लिपस्टिक के साथ कंपलीट किया है

485772820183820651301431204098793150879442978n

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘ये प्योर मैजिक है..’ बता दें कि अवॉर्ड शो में भी एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए थे

486550439183820651181431206657611461170956888n

हिना खान की इन तस्वीरों पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं, वहीं कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफ करते दिखे, किसी ने एक्ट्रेस को शेरनी कहा, तो किसी ने स्ट्रॉन्ग गर्ल कहा

48410992218380564362143120358753700548216584n

बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री पर हैं, हालांकि इस वक्त उनका इलाज चल रहा है और उनकी तबीयत में काफी सुधार भी है

481397189183788132921431204789620585613242697n

वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान आखिरी बार ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आई थी, जिसमें उनके साथ एक्टर चंकी पांडे भी अहम किरदार में थे

486725005184910468410436185025821440657818640nAditi Rao Hydari Pics: ऑफ शोल्डर टॉप-शरारा में दिखा अदिति राव हैदरी का ‘चॉकलेटी’ लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।