Hina Khan Photos: कैंसर से जूझते हुए भी हिना खान ने दिखाया स्टनिंग लुक, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Photos: कैंसर से जूझते हुए भी हिना खान ने दिखाया स्टनिंग लुक, देखें तस्वीरें

गुलाबी साड़ी में हिना खान का ग्लैमरस अंदाज, फैंस हुए दीवाने

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है और वह इन दिनों इसका इलाज करवा रही हैं। अब हाल ही में हिना ने अपने लेटेस्ट एथनिक लुक में फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इन फोटोज में उनका स्टनिंग लुक देख फैंस दंग रह गए हैं।

realhinakhan173122751934981124290961681784315071119

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है और वो इन दिनों अपना ट्रीटमेंट करवा रही हैं।

realhinakhan173122751934981124290876881474315071119

अब हाल ही में हिना ने अपने लेटेस्ट एथनिक लुक में फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर कहर बरपा दिया है।

realhinakhan173122751934981124291378924714315071119

इन फोटोज में उनका स्टनिंग लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं।

realhinakhan173122751934981124290792263654315071119

हिना खान इन दिनों अपने लाइफ के बुरे फेज से गुजर रही हैं, लेकिन वो फिर भी हार नहीं मान रही है।

realhinakhan173122751934981124290960153894315071119

कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ते हुए भी एक्ट्रेस अपनी लाइफ को बखूबी तरीके से एन्जॉय कर रही हैं।

realhinakhan173122751934981124290876350744315071119

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस अक्सर उनके लुक्स पर दिलखोलकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं।

realhinakhan173122751934981124291296909674315071119

एक्ट्रेस हिना खान ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।

realhinakhan173122751934981124290876413494315071119

बालों को स्टाइलिश लुक में बांधकर, कानों में इयररिंग्स पहनकर, माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस हिना खान ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

realhinakhan173122751934981124290960809684315071119

हिना खान की इन फोटोज को शेयर हुए कुछ ही मिनट हुए हैं और अब तक 58 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने तस्वीरों पर लाइक्स और कॉमेंट्स कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।