Bigg Boss 11: हिना के बयान पर भड़की गौहर खान, दिया मुँह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 11: हिना के बयान पर भड़की गौहर खान, दिया मुँह तोड़ जवाब

NULL

बिग बॉस के घर में शुरू से ही युद्ध चलता आ रहा है। हर रोज बिग बॉस केघर में कुछ न कुछ बवाल हो ही जाता है। कभी किसी की लड़ाई किसी के साथ हो जाती है तो कभी वह दोस्त बन जाते हैं। यही सब हर रोज बिग बॉस के घर में होता ही रहता है।

salman khkan

बिग बॉस 11 में हिना खान ने एक्स बिग बॉस विनर गौहर खान को खुद से कम पॉप्यूलर बता दिया है। जिसके बाद से ही एक के बाद एक इंडस्ट्री के लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार बनी हुई है। आपाको बता दें कि छोटे पर्दे पर हिना कई बार जाने माने चेहरों को लेकर काफी विवादित बयान बाजी कर चुकी हैं।

Hina Khan

बिग बॉस 6 की विजेता रही उर्वशी ढोलकिया ने ट्विटर पर लिखा कि ये बेहद बुरी खबर है कि एक औरत दूसरी औरत को नीचा दिखने में जारा भी कमी नहीं छोड़ रही हैं। इस तरह के बयानों को नजर अंदाज कर देना ही अच्छा है।

इन बयानों के स्तर से बहुत ऊंचे हैं साक्षी तंवर और संजीदा आप दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं।  लव यू गर्लस।  वहीं, इस पर बिग बॉस 7 की विजेता रही गौहर खान ने लिखा, अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मथ करना सीखा होता।

तो आज झूठे घमंड में आके कही गई बात पर लोग इतना हंस नहीं रहे होते।  अल्लाह सबको तरक्की दे.. आमीन।  घमंड ने तो आज तक कभी भी किसी का कुछ अच्छा नहीं किया है साक्षी आप बेहद खूबसूरत हैं।

Gauhar Khan

आपको बता दें कि हिना ने बिग बॉस के घर में यह भी कहा कि गौहर खान सोशल मीडिया पर उनसे कम पॉप्यूलर हैं।  साथ ही उन्होंने अभिनेत्री साक्षी तंवर को यह भी कहा कि वह सुंदर नहीं हैं और उनकी आंखो में कोई परेशानी है।अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें.

Gauhar hina Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।