Hina Khan Maldives Vacation Photos: मालदीव के बीच पर हिना खान ने लगाया ग्लैमर का तड़का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Maldives Vacation Photos: मालदीव के बीच पर हिना खान ने लगाया ग्लैमर का तड़का

46719560010848642527683846932121418465864964n

हिना खान ने मालदीव वेकेशन की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस कभी बीच किनारे, तो कभी पार्टी करती हुई दिखाई दी.

46639538112984949981840715399462497993941676n

इस फोटो में हिना खान डीजे नाइट एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने फेस पर पेंटिंग्स भी बनाई हुई है.

4671422294428509718838151962013306559427223n

हिना ने इस वेकेशन में समुद्र के अंदर की भी सैर की है. इसकी फोटो भी एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की है.

46668758912296007416622546115807403240935173n

वहीं एक फोटो में हिना ब्लू कलर की काफ्तान ड्रेस पहने हुए बीच पर पोज दे रही हैं. ड्रेस के साथ उन्होंने हेट पहनकर लुक पूरा किया.

46669318382251204775898697146707296650789174n

हिना खान ने इस वेकेशन में बोट में बैठकर समुद्र की लहरों का भी आनंद लिया है. इस तस्वीर में वो शॉर्ट ड्रेस पहने हुए काफी क्यूट लग रही हैं.

46670055212214427689621083170262319721028594n

एक्ट्रेस ने अपना लुक बेहद लाइट मेकअप, आंखों पर काला चश्मा और पैरों में शूज पहनकर पूरा किया है.

466694432547649398190382707995986267077611n

इसके अलावा हिना एक फोटो में लॉन्ग व्हाइट ड्रेस पहने हुए भी कैमरे के लिए खूबसूरत पोज देती दिखी. जिसमें वो अप्सरा सी सुंदर लग रही हैं.

4675388186299904560211236015115868741892073n

वहीं आखिरी फोटो में हिना खान बिना विग के भी दिखाई दी. जो पूल किनारे बैठी हुई है. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ हैट लगाई हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।