Hina Khan ने गांव के चूल्हे पर बनाई गोल रोटी, देख ट्रोलर बोले 'कमाल कर दिया 35 की उम्र में रोटी बना ली' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan ने गांव के चूल्हे पर बनाई गोल रोटी, देख ट्रोलर बोले ‘कमाल कर दिया 35 की उम्र में रोटी बना ली’

कुछ देर पहले हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसपर अब

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। जबसे हिना ने बिग बॉस में हिस्सा लिया है उनकी पॉपुलैरिटी डबल हो गई है। अब उनके जानने वालों और चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हिना वैसे अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर हैं। उनके स्टाइलिश अंदाज़ को देख फैंस ने उन्हें ग्लैमरस डीवा का टैग भी दिया है। वहीं, एक्ट्रेस का ये अवतार अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है। 
1691408575 4a3eebfeede45ec2bf02e1750cd41649917e6
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर हिना खान काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट का पारा हाई कर देती हैं। ऐसे में अब हिना खान का लेटेस्ट पोस्ट भी चर्चाओं में बना हुआ है। आपको बता दें, कुछ देर पहले हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसपर अब लोगों का ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। अपने इस खूबसूरत वीडियो के बाद हिना कुछ ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं। 
1691408587 hina khan5
दरअसल, बात अगर इस वीडियो की करें तो इसमें हिना खान पंजाबी अवतार में नज़र आ रही हैं। उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है। लेकिन इस वीडियो की हाईलाइट है वो रोटी जो खुद हिना खान ने अपने हाथों से बनाई है। आपको बता दें, इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में हिना गांव के चूल्हे पर रोटी बनाती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान हिना खान बेहद एक्साइेड नजर आईं। अपनी बनाई हुई गोल रोटी देखकर वो खुश से पागल हो गईं। ऐसे में इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पहली गांव के चूल्हे पर बनी गोल रोटी। सच में आपके द्वारा बनाया गया.. गुलेल से कंचे भी उड़ाए..।’ 

अब हिना का ये अंदाज जहां कुछ फैंस को काफी पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते भी नज़र आ  रहे हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर एक नज़र डाले तो एक यूज़र ने हिना खान को ट्रोल करते हुए लिखा, “इतना दिखावा मत करो यार… रोटी बनाना कोई शर्म की बात नहीं है..।” तो एक यूज़र ने लिखा, “ये लोग ऐसे क्यों ट्रीट करते हैं कि जैसे बचपन से कभी किचन नहीं देखा है… अरे आपकी उम्र 35 से कम नहीं होगी, इतनी उम्र में अगर आप एक रोटी नहीं बनाना जानते तो महान हैं आप..।”
1691408596 1400401 hina khan pics166722081910
एक यूजर ने लिखा, “कुछ ज्यादा ही कमाल कर दिया 35 की उम्र में रोटी बनाली। नौटंकी सबको आती है मेडम।” वहीं, एक ट्रोलर ने एक्ट्रेस का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “आखिरकर सीख ही ली रोटी बनानी…।” तो कोई बोलै, “कितनी ओवर एक्टिंग।” अब कुछ इसी तरह से ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस का मज़ाक बनाया है। मगर एक्ट्रेस के चाहने वाले भी कम नहीं है। फैंस ने हिना खान पर प्यार भी लुटाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।