Hina Khan Looks: लहंगा-साड़ी लगेंगे फीके…जब शादी के फंक्शन में पहनेंगी हिना खान जैसे सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Looks: लहंगा-साड़ी लगेंगे फीके…जब शादी के फंक्शन में पहनेंगी हिना खान जैसे सूट

2933586551394176504397775576195181213223499n

हिना खान इस गुलाबी फ्रॉक सूट में गॉर्जियस लग रही हैं, एक्ट्रेस की कुर्ती का बॉर्डर कर्व वाला है जिसपर लेस वर्क किया गया है

2925951941375140546325853310389120586175719n

गले और आस्तीन पर भी गोल्डन लेस का काम है और पूरे सूट पर छोटे-छोटे बूटे बने हैं, सिंपल सूट के साथ हिना खान ने लहरिया प्रिंट दुपट्टा चुना है

29328845432711813398698432374423230512249904n

एक्ट्रेस ने स्लीक हेयर बन, झुमके और फिंगर रिंग से लुक पूरा किया है

4606245942796898719042127870590136621654364n

हिना खान का पिंक कलर का ये हैवी सलवार सूट भी कमाल का लग रहा है, कुर्ती के गले और आस्तीन के साथ दामन पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है

4609769461164230754664852631082653559897774n

आस्तीन और दुपट्टे के किनारों पर गोटा वर्क भी किया गया है, हिना खान ने साथ में गोल्डन जूती कैरी की हैं, ये सूट लुक निकाह सेरेमनी के लिए बेस्ट है

46494138720501962787641336561916285191836471n 1

शादी में अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो रिच लुक दे, लेकिन ज्यादा चमकदार न हो तो हिना खान की तरह फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक और फ्लोरल नेट का कलीदार सूट सिलवा सकती हैं

4648405198474040575706894494618607799563044n 1

एक्ट्रेस के सूट पर जगह-जगह लेस वर्क भी किया गया है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है

2696837002644383857857219004470990635643050n

हिना खान का ये आइवरी सूट भी शादी के फंक्शन में बढ़िया लुक देगा, एक्ट्रेस ने कुर्ती के साथ स्कर्ट कैरी किया है, उनके पूरे सूट पर हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी है

2699372763181846601678176935774717854416410n

हिना खान ने टिश्यू फैब्रिक का दुपट्टा पेयर किया है जिसपर गोटा वर्क किया गया है, मांग पट्टी, झुमके और बैंगल्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है

3466716829901045719868435663150038256015487n

शादी फंक्शन के लिए हिना खान के इस सूट से भी आइडिया लिया जा सकता है, एक्ट्रेस ने लाइट टरक्वायज कलर का फ्रॉक सूट कैरी किया है

3463653597936866923183572138101952573015525n

जिसपर हल्का लेस वर्क है तो वहीं गोटा-पट्टी का काम भी किया गया है, इस तरह का सूट डिजाइन और कलर आपको एलिगेंट लुक देगा

2782826625443374971222035889227491376346068n 1Priyanka Chopra Doppelganger: प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल लगती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।