Hina Khan Looks: इफ्तार पार्टी में दिखाने हैं नवाबी ठाठ, हिना खान से लें Suit Designs के आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Looks: इफ्तार पार्टी में दिखाने हैं नवाबी ठाठ, हिना खान से लें Suit Designs के आइडिया

473522576183730088111431206913682014958590775n

हिना खान ने रेड कलर का नेट और शाइनी फैब्रिक वाला फ्लायर फ्रॉक सूट कैरी किया है, जिसमें फ्रंट पर स्लिट का डिजाइन है और टॉप वाले हिस्से में डोरी अटैच्ड करके कोटी का लुक दिया गया है

472624872183730089131431208523926322352762912n

कुर्ती पर गोल्डन सिल्वर वर्क के साथ ही रेशम की फ्लोरल एंब्रॉयडरी भी कई गई है

473451014183730080101431207271279624320107449n

इफ्तार पार्टी के लिए आप अपनी वार्डरोब में वेलवेट का सूट एड कर सकती हैं

473376758183730077851431205667279922125328514n

हिना खान ने रॉयल ब्लू कलर का सलवार-सूट कैरी किया है, जिसपर सुनहरे धागों के जरी का काम किया गया है

473662710183730077641431205809379139919872505n

एक्ट्रेस साथ में लाइट वेट मैचिंग दुपट्टा लिया है, हिना खान ने सिंपल पोनीटेल और हैवी ईयररिंग से लुक को कंप्लीट किया है

473326232183725144081431204499182016692802336n

इफ्तार के लिए आप हिना खान की तरह शरारा सूट भी कैरी कर सकती हैं

472826146183725145131431201010910851609545469n

एक्ट्रेस ने सिल्वर बनारसी जरी के फैब्रिक की राउंड नेक फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ती वियर की है, साथ में मैचिंग शरारा पहना है और दुपट्टे को शोल्डर से रैप करते हुए ड्रेप किया है

472792230183725146091431209195412402664842673n

एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्ट्रेट रखा है और ज्वेलरी भी मिनिमम पहनी है

472749057183725016791431201521307007471877540n

इफ्तार पार्टी के साथ ही आप हिना खान से ईद के लिए भी सूट डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं

473055281183725012621431203110908814210319209n

वाइट कलर की जरी वाली लॉन्ग कुर्ती के साथ उन्होंने मैचिंग ट्राउजर वियर किया है तो वहीं हैवी एंब्रॉयडरी किए गए पिंक दुपट्टे से खूबसूरत कंट्रास्ट क्रिएट किया है

473072124183725016671431201817992895783226688n

उनकी कुर्ती में भी पिंक टच दिया गया है, एक्ट्रेस का ये सूट डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है

481397189183788132921431204789620585613242697n 1

हिना खाना का ये सूट लुक एस्थेटिक है, एक्ट्रेस ने फ्लोर लेंथ फ्लोरल फ्रॉक कुर्ती कैरी की गई है, जिस पर रेशम की एम्ब्रॉयडरी के साथ ही डिजाइन को हाइलाइट करने के लिए स्टोन वर्क भी किया गया है

481835196183788133221431207114879877120478705n

हिना खान ने पोल्की झुमके पहने हैं और दुपट्टे को बेहद खूबसूरती के साथ ड्रेप किया है

377271233345196447847770394677223279855870n

हिना खान का ये लुक एलिगेंट है, उन्होंने स्काई ब्लू कलर की फ्रॉक कुर्ती पहनी है, जिसपर वाइट थ्रेड से चिकनकारी कढ़ाई की गई है

3779386835296824193470964498920029227441318n

एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा और ट्राउजर कैरी किया है, वहीं सिल्वर पोल्की झुमके उनके लुक को इनहेंस कर रहे हैं.

482569220184921690300519041011267988278122546n 1Shweta Tiwari Saree Look: पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक, देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।