अपने पहले रोजे पर खूब सजी Hina Khan, 'सहरी से इफ्तारी तक' एक्ट्रेस ने दिखाई सबकी झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने पहले रोजे पर खूब सजी Hina Khan, ‘सहरी से इफ्तारी तक’ एक्ट्रेस ने दिखाई सबकी झलक

पहले रोजे पर Hina Khan का शानदार लुक, इफ्तारी तक की झलकियां

अभिनेत्री हिना खान ने रमजान 2025 का अपना पहला रोजा पूरा कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सहरी से लेकर इफ्तारी तक के अपने दिन की सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।हिना खान ने इफ्तारी के लिए खूबसूरत हरे रंग की सलवार कमीज पहनी।

Ramadan Mubarak Day 1 Sehri se iftaari tak ka khoobsurat safar. Alhamdullilah Dua mai yaad rakhiyega 3

सहरी से इफ्तारी तक

अपने लुक को शानदार मैचिंग झुमकों के साथ पूरा किया। हिना खान को पोस्ट में कुछ स्वादिष्ट भोजन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। उनकी इफ्तारी की मेज पर हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन रखे हैं। एक फोटो में हिना खान को अपनी मां के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “रमजान मुबारक, कैसी लग रही हूं, पहला दिन; सहरी से इफ्तारी तक का खूबसूरत सफर..अल्हम्दुलिल्लाह, दुआ में याद रखिएगा।”

Ramadan Mubarak Day 1 Sehri se iftaari tak ka khoobsurat safar. Alhamdullilah Dua mai yaad rakhiyega 4

डेली रूटीन को जारी रखने का प्रयास

इससे पहले हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रमजान के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में जानकारी शेयर की थी। हिना ने अपने लेटेस्ट वर्कआउट सेशन की एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह रमजान के दौरान रोजा रखते हुए अपनी डेली रूटीन को जारी रखने का प्रयास कर रही हैं।

Rocky Jaiswal ने गुलदस्ता देकर Hina Khan के साथ मनाया वैलेंटाइन डे

रमजान का पहला दिन

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, “अपनी रोजाना की रूटीन को बनाए रखने का प्रयास कर रही हूं। धीरे-धीरे और आसानी से आगे बढ़ रही हूं। रमजान का पहला दिन…कैसा जोश है दोस्तों। उन्होंने अपनी इंस्टा फैम से पूछा, “क्या आप रोजा रख रहे हैं? मैं तो रख रही हूं, अल्हम्दुलिल्लाह।” बता दें कि इससे पहले, हिना खान ने बताया था कि सर्जरी के बाद उन्हें ‘चलते रहना मुश्किल’ लगा।

रिकवरी फेज से गुजरना मुश्किल

उन्‍होंने कहा क‍ि इस मुश्किल रिकवरी फेज से गुजरना उनके लिए मुश्किल रहा है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। पोस्ट का कैप्शन दिया था, “जारी रखना बहुत मुश्किल है, खासकर एक बड़ी सर्जरी के बाद, लेकिन हम हार नहीं मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।