Hina Khan Latest Pics: ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Latest Pics: ऑरेंज टॉप…लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान

474989545183748794281431201146390427708512459n

हिना खान हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान के घर पहुंची, जहां दोनों ने एकसाथ लंच किया, इस मुलाकात की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं

4751428061837487944014312066771696021067225n

हिना खान ने फराह खान के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं

474118445183748794551431203560043804253323304n

ये तस्वीरे फराह खान के लग्जरी घर की हैं, जहां पर फिल्ममेकर एक्ट्रेस हिना पर प्यार लुटाती हुई दिखाई दी

4751428061837487944014312066771696021067225n

वहीं एक फोटो में फराह खान और हिना खान डायनिंग टेबल पर लंच एंजॉय करती नजर आई, लंच में हिना ने यखनी पुलाव खाया, जिसको वो कैप्शन में जमकर तारीफ करती दिखी

475109961183748795061431202183143361923398874n

हिना ने कैप्शन में फराह खान की भी खूब तारीफ की और कहा कि, ,आपके साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया इसके लिए धन्यवाद..’

475277264183748795241431206707125033685584125n

हिना खान इन तस्वीरों में एक बार फिर गलैमरस और गॉर्जियस अवतार में नजर आई, एक्ट्रेस ने ऑरेंज टॉप के साथ ब्राउन शेड की लॉन्ग स्कर्ट कैरी की

475186390183748794641431204592423204081754449n

हिना ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, बालों को हाफ टाई, गोल्डन ज्वेलरी और व्हाइट हील्स के साथ पूरी किया है

472039352183748794881431202393436540729544230n

बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच भी काम जारी रखे हुए हैं, आखिरी बार एक्ट्रेस सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।