Hina Khan Latest Pics: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ने शेयर किया दिवाली लुक, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Latest Pics: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ने शेयर किया दिवाली लुक, देखें तस्वीरें

Snapinsta.app46505950011176116166550148114832246121293646n1080

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी और इलाज की प्रोसेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के बीच अपना दिवाली लुक शेयर किया है, जिसमें वो प्यारी सी मुस्कान देते हुए फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।

Snapinsta.app4649238971777607666136753257086522587657181n1080

अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजरने के बाद भी एक्ट्रेस हिम्मत नहीं हार रही। उनके इस साहस को देखकर अब फैंस भी उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं।

Snapinsta.app46475031115909941717663053549213118493064215n1080

हिना खान आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से फैंस को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

Snapinsta.app4648929549393089614260673082273538701421728n1080

हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ बेहद ही खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनका स्टनिंग अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर से उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Snapinsta.app4644696563741700223549955955950676306527715n1080

हिना खान की यह फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगी। फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने दिवाली के खास अवसर पर गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था।

Snapinsta.app4650446937677410354933136642107114000884305n1080

एक्ट्रेस अपने इस लहंगे में महारानी वाली वाइब्स दे रही हैं। हिना खान ने सिर पर मांगटीका, नाक में नथ, गले में नेकलेस पहनकर अपने इस लुक को बेहद शानदार तरीके से निखारा है।

Snapinsta.app4644576414635615634031114533325157046793792n1080

बालों को कर्ली लुक में खोलकर, लाइट मेकअप और न्यूड लिप्सटिक लगाकर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने आउटलुक को अच्छे से कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस की इन अदाओं ने एक बार फिर से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।

Snapinsta.app46491965512660327279783545480851448514762163n1080

उनकी इन तस्वीरों पर अब तक 4 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर दिया है। वहीं, कुछ यूजर्स कॉमेंट्स के जरिए अपने रिएक्शंस दे रहै हैं। एक यूजर ने लिखा है माशाअल्लाह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।