Hina Khan Latest Pics : कैंसर से जूझते हुए भी हिना खान का किलर लुक, देखें मालदीव वेकेशन की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Latest Pics : कैंसर से जूझते हुए भी हिना खान का किलर लुक, देखें मालदीव वेकेशन की तस्वीरें

realhinakhan 1731494213 3500349619665007367 4315071119

टीवी एक्ट्रेस हिना खान तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा है और वो बहुत ही हिम्मत के साथ इस बीमारी के खिलाफ जंग लड़ रही हैं।

realhinakhan 1731494213 3500349619782442369 4315071119

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस मुश्किल दौर से गुजरने के बाद भी अपनी जिंदगी के हसीन पल को एन्जॉय करना नहीं भूल रही हैं।

realhinakhan173149421335003496200340414394315071119

एक्ट्रेस हिना खान आए दिन अपनी लेटेस्ट वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अक्सर फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं।

realhinakhan173149421335003496197740366624315071119

इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस बेहद शानदार नजर आ रही हैं।

realhinakhan173149421335003496196649636034315071119

हिना खान की यह फोटोज मालदीव वेकेशन की हैं, जिसमें वो बेहद ही किलर लुक में कैमरे के सामने पोज देती हुई सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती नजर आ रही हैं।

realhinakhan173149421335003496196650472214315071119

इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस हिना खान ने येलो कलर का फ्लोरल मिनी ड्रेस पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

realhinakhan173149421335003496197908466164315071119

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।

realhinakhan 1731494213 3500349619782442369 4315071119

हालांकि इन फोटोज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने फोटोज पर कॉमेंट करते हुए लिखा है-सटनिंग। दूसरे यूजर ने लिखा है- अल्लाह हमेशा आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।