Hina Khan Latest Pics: तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हिना खान का छलका दर्द, फैंस ने दी हिम्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Latest Pics: तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हिना खान का छलका दर्द, फैंस ने दी हिम्मत

realhinakhan 1732710961 3510556444463571236 4315071119

अपने फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली हिना खान किसी भी मामले में कम नहीं हैं। वो जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस अक्सर उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।

realhinakhan173271096135105564442538193064315071119

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। हालांकि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और वो हिम्मत के साथ अपनी इस बीमारी से लड़ रही हैं।

realhinakhan173271096135105564442705361234315071119

इसी बीच एक्ट्रेस हिना खान ने अपना लेटेस्ट पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे पढ़कर फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

realhinakhan173271096135105564443378011914315071119

इन फोटोज में उनका बॉसी लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

realhinakhan173271096135105564444635712364315071119

कैंसर सर्वाइवर हिना खान ने अपनी इन लेटेस्ट फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन शेयर करते हुए लिखा- “वक्त कैसा भी हो, चमकना मत भूलो।” एक्ट्रेस के इस कैप्शन को पढ़ते ही फैंस ने एक बार फिर से उनकी हिम्मत को सलाम किया।

realhinakhan173271096135105564442705361234315071119

एक्ट्रेस की यह फोटोज पोस्ट होते ही इंस्टाग्राम पर छा गईं। उनके चाहने वालों ने भी फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने फोटोज पर लाइक करते हुए लिखा है- हम सब खुश है दोबारा आपको देखकर।

realhinakhan173236250935076334201046704004315071119

इन फोटोज में हिना खान ने सिल्वर कलर का बेहद ही स्टनिंग आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें वो कातिलाना अवतार में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

realhinakhan171922025933973882303506156274315071119

खुले बालों को स्टाइल में लुक कर के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस हिना खान ने अपने आउटलुक को बेहद ही शानदार तरीके से निखारा है।

realhinakhan171922025933973882303589925664315071119

बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।