Hina Khan Latest Photos: ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज से पहले बॉस लेडी लुक में नजर आईं हिना खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Latest Photos: ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज से पहले बॉस लेडी लुक में नजर आईं हिना खान

473895656128234081970127058301433364944523n

हिना खान एक बार फिर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेटेस्ट तस्वीरों में उनका बॉस लेडी लुक देखने को मिला है

47382084218100411631269383793992049642965486n

हिना खान ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो एक बार फिर ग्लैमरस लुक में देखने को मिली

4730362596438347248351432737679910823482755n

हिना इन तस्वीरों में पिंक पेंटसूट में नजर आ रही हैं, हर तस्वीर में एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है

473840966908477684607826725804296641089687n

हिना ने अपना ये लुक शॉर्ट कर्ली हेयर और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पूरा किया है, एक्ट्रेस का ग्लोसी मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है

47381995613566727519862696262600529574652066n

हिना खान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अरे तुम, घूरना बंद करो..’ एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं

4737293428500387238286471134789777562076668n

बता दें कि बीते दिन एक्ट्रेस अपने सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ की टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची थी

47381835811151940734063268922738702778865183n

हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं, एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है, ऐसे में भी वो लगातार काम जारी रखे हुए है

4730362596438347248351432737679910823482755n

हिना एक्टिंग के अलावा एड शूट के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं, एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है

473565293184658820040676034540236687599018296nMonalisa Deep Neck Dress Photos: डीपनेक साइड कट ड्रेस में मोनालिसा ने लूटा दिलों का करार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।