Hina Khan Killer Look: कैंसर के इलाज के बीच फिर हिना खान ने बिखेरा हुस्न का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Killer Look: कैंसर के इलाज के बीच फिर हिना खान ने बिखेरा हुस्न का जलवा

485806837183818087141431207932638105478172470n

हिना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस अवतार से जलवा दिखाती हुई नजर आई हैं, एक्ट्रेस की तस्वीरें खासी सुर्खियां बटोर रही हैं

485699649183818087591431205284757573923123623n

हिना खान भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो हर दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती हैं

485619905183818087321431203280130628541869592n

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई, जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में कैमरे के लिए पोज देती दिखी

485187440183818086961431201463193218576074136n

इन तस्वीरों में हिना खान ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं

485260099183818087411431203347799691500549028n

हिना खान ने अपना लुक शॉर्ट हेयर, कानों में स्टाइलिश ईयररिंग्स, ग्लोसी मेकअप और बूट्स के साथ कंपलीट किया है

485383378183818087501431206170773467544380362n

कुछ तस्वीरों में हिना खान कातिल अदाओं के साथ अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई भी दिखाई दी, उनका ये अंदाज फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

485656946183818087051431201165822147527149007n

हिना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में येलो पेपर लिखा और साथ में तितली की इमोजी भी बनाई है

485699649183818087591431205284757573923123623n

बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज थ्री पर हैं, उनका इलाज चल रहा है, इसकी अपडेट भी एक्ट्रेस फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

27859078816947831875211957847158709162658714nAly Goni-Jasmin Bhasin: लिवइन में रहेंगे अली गोनी और जैस्मिन भसीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।