हिना खान को अपना बैग साफ करते हुए मिली ऐसी चीज़ जिसे देख हुई भावुक,आंखों से झलकें आंसू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान को अपना बैग साफ करते हुए मिली ऐसी चीज़ जिसे देख हुई भावुक,आंखों से झलकें आंसू

इन दिनों लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स अपने घरों के काम करने में थोड़ा बिजी चल रहे

इन दिनों लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स अपने घरों के काम करने में थोड़ा बिजी चल रहे हैं। इसी में एक अभिनेत्री हिना खान का नाम भी शामिल हैं जो घर में साफ -सफाई करने के साथ-साथ लोगों को जानलेवा कोरोना वायरस से खुद का बचाव करने की सलाह भी दे रही हैं। इन सब चीजों के अलावा हिना खान अपने फैंस के लिए कुछ एंटरटेनमेंट के लिए कुछ फनी और ड्रामा से भरपूर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। 
1586250796 91627668 899944333793722 7745931404185586426 n
लॉकडाउन हो जाने के बाद हिना खान ने अपना एक पोछा लगाते हुए वीडियो शेयर किया था,जिसे काफी बेहतर तरह से शूट किया गया था। 
1586250831 82375132 254312925576036 2295679836079612681 n
अब हाल ही में हिना खान ने एक और फूल एंटरटेनमेंट से भरपूर ताजा-ताजा वीडियो शेयर किया है,जिसमें एक्टे्रस आपना बैग साफ कर रही हैं और बैग साफ करते हुए उन्हें अपना पुराना बोर्डिंग पास दिख गया,जिसे देख हिना काफी ज्यादा भावुक हुए दिखाई दी। 
1586250769 91987627 805259706632861 9097666747408331082 n
इस वीडियो को बड़े ही नाटकीय अंदाज में शूट किया है। हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आपका अतीत आपको कभी नहीं छोड़ता है। विश्वभर में जब यात्राएं प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा लॉकडाउन और महामारी तेजी से फैल रही है। उस समय एक यात्री की आत्मा को झटका लगता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब में अपने बैग को साफ कर रही थी,तब मुझे ये पुराना बोर्डिंग कार्ड मिला,जिसे देखकर मेरी आंखों के सामने वो पुरानी खूबसूरत और मीठीं यादें वापस से आने लगी। सच तो यह है कि उन यादों को डुबो दिया और मुझे यूं दुख में छोड़ दिया। 

हिना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा उस रियल लाइफ को यहां एक  फनी स्टाइल में पेश किया जा रहा है। इसमें मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के बालाजी से प्रेरित होकर कुछ ड्रामा और एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं। इस वीडियो को देखें और खूब मुस्कुराएं।
1586250866 90313831 246920219801216 6618408673840178476 n
बता दें कि देशभर में 21 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन हो जानें की वजह से आम जनता से लेकर सभी सेलेब्स भी अपने घरों में कैद है।
1586250922 89404620 214070696639224 7827798545059761705 n
 
इस वजह से घर में फ्री रहते हुए हिना खान हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते दिख रही हैं। जिसमें हिना खान के वर्कआउट से लेकर घर के काम-काज और कोरोना के प्रति जगरूकता वाली वीडियो आदि सब कुछ शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।