छोटे परदे की मशहूर अदाकारा हिना खान आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। हिना ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। हिना ने ना सिर्फ छोटे परदे पर अपनी किस्मत आजमाई हैं बल्कि एक्ट्रेस बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच अब हिना खान को लेकर एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही हैं।
दरअसल हिना खान जल्द ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। बता दे की एक्ट्रेस हिना खान अब लोकप्रिय पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। ऐसे में अब इन दोनों की फिल्म की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसपर अब फैंस जमकर अपना प्यार बरसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
वायरल हो रही इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर दोनों को परदे पर एक साथ देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर करते दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘ओएमजी हिना खान पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं, फिर तो ये मूवी पक्का ही हिट होगी’, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘हिना खान अपने देसी रोल में हमेशा ही हिट होती हैं’
वही अब इस तरह के कमेंट कर फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। बता दे की हिना खान को आखिरी बार शहीर शेख के साथ बरसात आ गयी गाने में देखा गया था। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। इसी के साथ हिना ने छोटे परदे पर कई मशहूर सीरियल में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं।
लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली थी। जहां इस सीरियल में एक्ट्रेस ने करीब 8 साल तक काम किया था। इसी के साथ हिना ने अभी कांस फिल्म फेस्टिवल में भी अपना खूब जलवा बिखेरा था। ऐसे में अब पंजाबी इंडस्ट्री में हिना क्या धमाल दिखाती हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।