हिना खान को मिला प्यार में धोखा? एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद उड़ी रॉकी जैसवाल से ब्रेकअप की खबर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान को मिला प्यार में धोखा? एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद उड़ी रॉकी जैसवाल से ब्रेकअप की खबर!

बिट्रेयल पर बात कर अब हिना खान ने अचानक सुर्खियां बटोर ली हैं। वहीं, फैंस भी टेंशन में

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर कई रूमर्स इस वक़्त खबरों के बाजार में घूम रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके रिलेशनशिप को लेकर भी अब कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों को ऐसा लग रहा है जैसे हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के बीच शयद अनबन चल रही है। 
1670393205 936012 hina khan birthday
आपको बता दें, ये सब रूमर्स इसलिए उड़ रही हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे देख उनके फैंस को इस बात का अंदाज़ा होने लगा। ये पोस्ट कोई आम पोस्ट नहीं था बल्कि कुछ ऐसा था जिसमें धोखे का ज़िक्र किया गया था। बिट्रेयल पर बात कर अब हिना खान ने अचानक सुर्खियां बटोर ली हैं। वहीं, फैंस भी टेंशन में आ गए हैं कि आखिर हिना के साथ क्या हुआ है? एक्ट्रेस ठीक तो हैं न?
1670393216 46270709 781038215580103 6437675182359863414 n 1556104339
लेकिन ऐसा भी क्या लिखा था उस पोस्ट में कि हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं उस वायरल पोस्ट का सच। दरअसल, हिना खान ने इंस्टाग्राम पर 2 स्टोरी शेयर की थी। पहली स्टोरी पर लिखा है, ‘जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं उन पर अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ करें। कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता।’ वहीं दूसरी स्टोरी में लिखा है- ‘धोखा एकलौता सच है जो बरकरार रहता है। लेट नाइट थॉट्स।’  
1670393340 hina
1670393358 fjsd6dbucaesuy9
अब एक्ट्रेस के दिल की ये बातें जानकर तो ऐसा ही लग रहा है जैसे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल ने उन्हें प्यार में धोखा दिया है। वहीं, अब हिना के फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि शायद हिना का ब्रेकअप हो गया है। आपको बता दें, हिना खान का रिलेशनशिप कई साल पुराना है। लगभग 13 साल से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और ये कपल हमेशा खुलेआम अपने प्यार का इज़हार करता है। दोनों कभी- भी अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने एक्सेप्ट करने से नहीं कतराते। 
1670393230 hina rocky
ऐसे में ब्रेकअप की खबरें आना हिना के फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। अब सभी एक्ट्रेस को लेकर चिंता कर रहे हैं। लोगों को डर है कि कहीं हिना का दिल तो नहीं टूट गया। हालांकि हिना के इस पोस्ट से ब्रेकअप की खबर कंफर्म नहीं होती। हो सकता है कि उन्होंने किसी और चीज़ को लेकर धोखे की बात कही हो। अब तो बस आने वाले वक़्त में ही पता चल पाएगा कि आखिर सच है क्या। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।