Hina Khan ने टाइट ड्रेस पहनकर कराई बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर तहलका मचा रही एक्ट्रेस की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan ने टाइट ड्रेस पहनकर कराई बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर तहलका मचा रही एक्ट्रेस की तस्वीरें

छोटे परदे की उम्दा एक्ट्रेस कही जाने वाली हिना खान आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं।

छोटे परदे की उम्दा एक्ट्रेस कही जाने वाली हिना खान आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने सीरियल से लेकर बॉलीवुड तक अपना परचम लहरा चुकी हैं। हिना अपने पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा भी बनी रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। जिस पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हुए भी नजर आते रहते हैं। ऐसे में हिना खान ने अब एक और लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर दी हैं। जिसपर फैंस जमकर रिएक्ट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं 
1683453860 341812987 924353968889649 764865104084839066 n
दरअसल हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। जिसमे एक्ट्रेस काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। हिना खान के लेटेस्ट फोटोशूट की बात करे तो एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लू कलर की बॉडी फिट वनपीस पहन रखी हैं। जिसमे एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रही हैं। इसी के साथ हिना ने इस दौरान अपने बालों को खुला रखा हैं। साथ ही बोल्ड लुक देती हुई भी नजर आ रही हैं। इसी के साथ हिना खान ने इस दौरान ब्लैक कलर की हाई हील्स भी पहन रखी हैं।

वही अब हिना खान के इन फोटोज पर फैंस अब खूब कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘अक्षरा बहुत बदल गयी हो’ , तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘उमराह कर के आने के बाद भी नहीं सुधरी, लानत है तम्हारे ऊपर’ इसी के साथ कई यूजर्स हिना खान की सुंदरता तो कई उनके ड्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।  
1683453904 338399265 153132904047358 1980137400064491675 n
हिना खान के लिए ये पहला मौका नही जब उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं। हिना खान अक्सर अपने बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं।हिना खान ने तमाम टीवी सीरियल में काम किया है। 
1683453935 343438737 1212484262746229 1758677286197044994 n
हिना खान टीवी इंडस्ट्री में अपने अच्छे और निगेटिव दोनों तरह के किरदारों को लेकर मशहूर हैं। हिना खान ने टीवी सीरियल्स में एक्टिंग करने के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। हिना खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का में भी नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।