Hina Khan ने भगवान गणेश की मूर्ति के सामने जूते पहनने पर ट्रोल करने वालों को दिया मुँह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan ने भगवान गणेश की मूर्ति के सामने जूते पहनने पर ट्रोल करने वालों को दिया मुँह तोड़ जवाब

टीवी की फेमस बहु Hina Khan अपने कई दोस्तों और अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ कुछ दिन

टीवी की फेमस बहु Hina Khan अपने कई दोस्तों और अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ कुछ दिन पहले नासिक छुट्टियां मानने गईं थीं। हिना और रॉकी ने अपने इस वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

HIna Khan

इस तस्वीर पर हुई थीं Hina Khan ट्रोल

Hina KHan

हाल ही में Hina Khan ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जहां हिना और रॉकी को भगवान गणेश की मूर्ति के सामने खड़े हुए दिखाई दिया था। दोनों ने इस दौरान जूते भी पहनने हुए थे। अपनी इस तस्वीर के लिए हिना और रॉकी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।

Hina Khan ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ मंदिर में जूते पहनकर खिचवाई फोटो, लोगों ने किये भद्दे कमैंट्स

कई लोगों ने किए थे भद्दे कमेंट्स

Screenshot 25 4

Screenshot 26 4

Screenshot 27 3

Screenshot 28 3

Hina Khan नें लोगों का मुंह बंद करने के लिए शेयर किया यह वीडियो

https://www.instagram.com/p/BmNvwSBF8GY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

जब Hina Khan ने देखा कि बेवजह उन्हें और रॉकी को ट्रोल किया जा रहा था तो उन्होंने एक वीडियो वापस से इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में हिना दिखाना चाहती हैं कि भगवान गणेश की मुर्ति जहां पर है वहां पर लोगों का आना जाना एक आम बात हैं। हिना ने बताया कि भगवान गणेश की मूर्ति लॉबी के अंदर रखी हुई है। जहां पर लोग जूते पहनकर आते-जाते हैं।

https://twitter.com/HinaKhanHome/status/1027591733079625730

‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाएंगी Hina Khan

Hina Khan

Hina Khan की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अक्सर ही हेडलाइंस में बनी रहती हैं। खबरों की मानें तो वह ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी।

https://www.instagram.com/p/BmN-56XBs7p/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

टीवी के इस फेमस सीरीयल में सबसे पहले मशहूर अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था जो कि सबसे यादगार किरदारों में से एक है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि हिना खान इस किरदार के साथ कितना न्याय कर पाती हैं। यह शो 10 सितंबर से स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा।

4 46

आखिरकार Hina Khan ने कमोलिका वाले किरदार पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘अब मेरा मन…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।