हिना खान की 'कसौटी जिंदगी के' में हुई धाकड़ एंट्री,कोमोलिका के अवतार में जीता लोगों का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान की ‘कसौटी जिंदगी के’ में हुई धाकड़ एंट्री,कोमोलिका के अवतार में जीता लोगों का दिल

स्टार प्लस के नए शो कसौटी जिंदगी की 2 को पूरा एक महीना हो चुका है अनुराग और

स्टार प्लस के नए शो कसौटी जिंदगी की 2 को पूरा एक महीना हो चुका है और यह शो दर्शकों के दिलों में धीरे-धीरे अपनी एक खास जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अनुराग और प्रेरणा की प्रेम कहानी पर आधारित इस शो में अब कोमोलिका की एंट्री हो चुकी है।

308370 hina kamolika

कोमोलिका का किरदार इस बार टीवी की बहू कहे जाने वाली अक्षरा अभिनेत्री हिना खान अदा कर रही हैं। वहीं पिछले शो में यह रोल उर्वशी ढोल ने निभाया था। वहीं हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में कोमोलिका के रूप में हिना खान की एक हल्की झलक देखने को मिली। हिना खान का ये नया लुक उनके पिछले रोल से काफी ज्यादा हट कर है।

https://www.instagram.com/p/BphMXbBhMbx/?utm_source=ig_embed

यदि उनके लुक की बात करें तो हिना खान का नया लुक किसी बंजारन की तरह है। सीरियल में हिना खान ब्लैक और सिल्वर रंग का लहंगा,नथ,नेकलेस,झुमका और कमर बंध पहने हुए नजर आ रही हैं।

Screenshot 2 33

हिना का कोमोलिका वाला यह डिफरेंट अंदाज़ उनके फैन्स को जरूर पसंद आया होगा। इस एपिसोड में अनुराग बासु (पार्थ समथान) से हिना की यह पहली मुलाकात थी।

https://www.instagram.com/p/Bpg-tDknTKr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

हिना उन्हें देखने के बाद कहती नजर आ रहीं, ‘गजब कौन है ये जिसने कोमोलिका को पलट कर नहीं देखा? कितना अनलकी है देखा ही नहीं होगा। देख लेता न तो, न नज़र हिलती न पैर।’ कोमोलिका जिसे लोगों का अटेंशन पाना काफी पसंद है और उसे इस बात पर हैरानी हो रही कि अनुराग ने उसे अटेंशन नहीं दिया

kasautii zindagii kay hin

कोमोलिका का ब्वॉयफ्रेंड बनेगा ये एक्टर

सीरियल में बहुत जल्द कोमोलिका का ब्वॉयफ्रेंड भी नजर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोमोलिका के ब्वॉयफ्रेंड का रोल ‘साड्डा हक’ फेम रोहित शर्मा निभाएंगे। रोहित हर एपिसोड में तो नहीं दिखेंगे लेकिन वो कोमोलिका के खतरनाक इरादों में उनका साथ देते नजर आएंगे।

kasautii zindagii kay 2 hina khan gives a sneak peek into komolika from her day 1 shoot 2018 10 26 13 50 0 thumbnail

बता दें कि रोहित शर्मा आखिरी बार एकता कपूर के शो ‘कसम तेरे प्यार की’ में नजर आए थे। कोमोलिका के ब्वॉयफ्रेंड के रोल को लेकर रोहित शर्मा ने कहा- ‘मैं हिना के साथ शूटिंग को लेकर काफी नर्वस था। हालांकि वो बेहद को-ऑपरेटिव है। हिना ने मेरे साथ कुछ लाइनों की प्रैक्टिस भी की’।

 

sdgy1 copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।