हिना खान बिग बॉस के घर में आकर लगाएंगी ऐसी आग कि आगबबूला हो उठेंगी जसलीन मथारु और दीपिका कक्कड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान बिग बॉस के घर में आकर लगाएंगी ऐसी आग कि आगबबूला हो उठेंगी जसलीन मथारु और दीपिका कक्कड़

NULL

सलमान खान का शो बिग बॉस 12 दर्शकों को खूब पंसद आ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाला लड़ाई-झगड़ा भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। बता दें कि दीवाली के खास अवसर पर बिग बॉस हाउस में कई सेलिब्रिटी भी आते हुए दिख रहे हैं।

260330 salman khan

अब घरवालों से मिलने के लिए हिना खान बिग बॉस के घर में गई थीं। इस दौरान हिना ने घरवालों को कटघरे में भी खड़ा किया।  हिना वीकेंड के वार एपिसोड में नजर आने वाली है। हिना घर में घरवालों को ऐसी-ऐसी बातें बताएगी जो घर के बाहर उनके बारे में दर्शकों का मानना है।

260330 salman khan 1

प्रोमो वीडियो किया शेयर

चैनल ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। शो 3 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा। हिना एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स को कठघरे में खड़े करके उनपर संगीन आरोप लगाएगी और इसके बार हर एक कंटेस्टेंट् खुद को डिफेंड करेगा।

Hina Khan1

बिग बॉस के बीते एपिसोड के बाद वीकेंड के वार के एपिसोड की एक झलक दिखाई गई जिसमें हिना घर के अंदर एंट्री लेती है। बता दें कि हिना दीपिका कक्कड़ को कठघरे में खड़ा करके उनसे कहेंगी कि उनकी हर एक बात श्रीसंथ से ही जुड़ी हुई होती है। दीपिका हिना की बात सुनकर मुंह बनाएंगी और फिर हिना फिर से अपना वार करेंगी। Bigg Boss 12 unseen Sreesanth wants Dipika to meet his wife for this interesting reason

वहीं दीपिका कक्कड़ पर हिना ने आरोप लगाया कि आप हमेशा ही घर में एक्टिंग करती हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे ससुराल सिमर का कोई इमोशनल सीन है जो चलता जा रहा है। हिना के आरोप का जवाब देते हुए जसलीन ने कहा कि यदि मैं किस कर रही हूं और डेट पर जा रही हूं तो यह कहां से एक गुरु और शिष्या का रिश्ता है।

वहीं प्रोमो वीडियो में हिना की अदालत में कटघरे में जसलीन मथारु खड़ी हुई नजर आ रही हैं। हिना जसलीन से कहती हैं कि आपने बिग बॉस में एंट्री पाने के लिए झूठे रिलेशनशिप का नाटक किया।

anup jasleen10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।