Hina Khan Diwali Look: सिर पर टुपट्टा और चेहरे पर नजाकत, गोल्डन गर्ल बन हिना खान ने सेलिब्रेट की दिवाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Diwali Look: सिर पर टुपट्टा और चेहरे पर नजाकत, गोल्डन गर्ल बन हिना खान ने सेलिब्रेट की दिवाली

46489576437445964824590287778634611642489254n

हिना खान ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो अब काफी वायरल हो रही हैं.

46491965512660327279783545480851448514762163n

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत अंदाज में नजर आई. हिना खान ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए गोल्डन लहंगा पहना.

4644576414635615634031114533325157046793792n

हिना इन फोटोज में महारानी वाली वाइब्स दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक हैवी ज्वेलरी, बोल्ड मेकअप के साथ पूरा किया.

4650446937677410354933136642107114000884305n

हिना खान ने अपने लहंगे के साथ ग्रीन ज्वेलरी कैरी की है. एक्ट्रेस ने माथे पर टीका भी लगाया हुआ है.

4644696563741700223549955955950676306527715n

वहीं एक्ट्रेस ने अपने बालों में इस बार एक स्टाइलिश चोटी बनाई है. साथ ही उन्होंने नाक में एक नथ भी पहनी है.

4648936929159583399174137462724643804166304n

हिना की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस एक बार फिर एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे हैं. उनकी ये अदाएं अब इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं.

4649238971777607666136753257086522587657181n

हिना खान कुछ फोटोज में सिर पर दुपट्टा लेकर पोज देती हुई भी नजर आ रही हैं. जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है.

46529949410992932149339465632046477341472464n

बता दें कि हिना खान ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरू किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।