Hina Khan Diwali Look: मल्टीकलर अनारकली सूट में फूलझड़ी बनकर हिना खान ने दिए पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan Diwali Look: मल्टीकलर अनारकली सूट में फूलझड़ी बनकर हिना खान ने दिए पोज

46494138720501962787641336561916285191836471n

हिना खान अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना ट्रेडिशनल अवतार से महफिल लूटी.

46481049015548123618059313427194024743898800n

दरअसल हिना खान हाल ही में एक दिवाली पार्टी में शामिल हुई थी. जहां वो मल्टीकलर का एक डीपनेक अनारकली सूट पहनकर पहुंची.

464614045926859732684856165784178500898918n

इस लुक को हिना खान ने खुले कर्ली बालों, बोल्ड मेकअप, नाक में नथ और बड़े झुमकों के साथ पूरा किया है.

4649689031249014173096009468144450276323991n

हिना इस देसी स्टाइल में बला की खूबसूरत लग रही हैं. फैंस एक बार फिर एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे हैं.

46498817616149254157276222669180111527158463n

एक्ट्रेस ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘दिवाली के वक्त देसी स्टाइल में चमकते हुए..’

4648405198474040575706894494618607799563044n

वहीं फैंस हिना की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही उनको स्ट्रॉंग लेडी भी कह रहे हैं.

46498817616149254157276222669180111527158463n

दरअसल हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री पर है. उनका इलाज जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।