हिना खान की पहली फिल्म 'हैक्ड' इस दिन मचाएंगी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान की पहली फिल्म ‘हैक्ड’ इस दिन मचाएंगी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुई हिना खान अब जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं। जी हां हिना खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हैक्ड को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म का फस्र्ट लुक आज सामने आ गया है। इस फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। 
1574255654 heena
फिल्म  31 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। हैक्ड एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को अमर पी ठक्कर और कृष्णा भट्ट ने प्रोड्यूस किया है।
1574255800 h
 
ये फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है जिसमें हिना खान एक फैशन मैगज़ीन की एडिटर का किरदार निभाती नज़र आयेंगी। हिना के अलावा फिल्म में रोहन शाह मोहित मल्होत्रा, सिड मक्कर जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। फिल्म हैक्ड एक थ्रिलर फिल्म है जो सस्पेंस से भरी होगी।
1574255729 ejyg4qduuaesm y
फिल्म को लोनेरंगर प्रोडक्शंस प्रेजेंट किया जा रहा है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब किसी का पर्सनल डेटा गलत हाथों में पड़ जाता है तब क्या स्थिति होती है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह फिल्म साइबर क्राइम पर बनी है।
1574255835 69875612 223147022000839 3191519961765085388 n
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है,जिसमें एक्ट्रेस  विक्रम भट्ट के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में हिना एक डीप नेक ड्रेस  पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए हिना ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है मेरी डेब्यू फिल्म हैक्ड की तस्वीर। 

हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह कई सारे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म लाइन्स,विश लिस्ट और कंट्री ऑफ ब्लाइट की शूटिंग भी खत्म कर ली है। इसके अलावा हिना हंगामा प्ले की अगामी वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में मुख्य किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।