अपने पहले उमराह पर खड़े होने वाले सभी सवालों पर Hina Khan ने तोड़ी चुप्पी, टोर्ल्स को दिया मुहतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने पहले उमराह पर खड़े होने वाले सभी सवालों पर Hina Khan ने तोड़ी चुप्पी, टोर्ल्स को दिया मुहतोड़ जवाब

टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों अपने पहले उमराह के लिए मक्का पहुंची हुई हैं जहा

टीवी जगत की चाहती बहुओ में से एक अक्षरा उर्फ़ हिना खान रमज़ान के इस पवित्र महीने में अपने पहले उमराह के लिए मक्का पहुंची हैं। जहा से आये दिन दिन अपनी खुशी ज़हीर करते हुए लगातार फैंस संग मक्का की तस्वीरें शेयर करती हुई नज़र आती हैं। ऐसे में लगातार धार्मिक पोस्ट की वजह से हिना खान को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। 
1679810381 336816521 1259896661615513 8111026975052584616 n
कभी उनके पहनावे को लेकर तो कभी धर्म के प्रति उनकी चाह को लेकर ट्रोलर्स लगातार उन्हें अपने शिकंजे में घेरते हुए नज़र आते हैं।  इस बीच अब हिना खान ने इन आलोचकों को मुहतोड़ जवाब देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हिना ने उमराह की लेटेस्ट तस्वीरों को भी शेयर किया है। 
हिना ने दिया ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब 

बीते दिन शनिवार को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। और जैसा कि आप इन फोटो में आप देख ही सकते हैं कि हिना सउदी अरब के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना में उमराह परफॉर्म करती हुईं नजर आ रही हैं जो किसी भी इंसान के लिए एक जन्नत से काम का माहौल नहीं हैं। 

इन फोटो के कैप्शन में हिना खान ने अपनी पहली उमराह जर्नी को बयां किया है। साथ ही हिना ने लिखा है कि- “हर कोई जानता है कि भगवान महान हैं. पवित्र इरादे और एक विनम्र इच्छा को भगवान के घर में कभी भी खारिज नहीं किया जा सकता और उन सभी लोगों के लिए जो मुझे जज कर रहे हैं कि मेरे धार्मिक पोस्ट के लिए राइट और सेंट्रल में,

मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं कोई संत नहीं हूं, लेकिन मैं वास्तव में नीयत, दया और अच्छे कर्मों में विश्वास रखती हूं. बाकी आप सब को अपने कर्म का खुद ऊपर जाकर जवाब देना है, प्यार फैलाओ.” और इसी तरह से हिना ने आलोचकों को अच्छी नसीहत देते हुए अपना जवाब दिया। 
फैमिली संग हिना ने मुकम्मल किया पहला उमराह

इससे पहले हिना खान (Hina Khan) ने अपने उमराह की कई तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। और इतना ही नहीं इन पोस्ट के जरिए हिना खान ने ये भी बताया है कि ये उनकी लाइफ का पहला उमराह रहा, जिसे उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ पूरा किया है। इस दौरान पहले उमराह पर जाने का ग्लो उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आ रहा था। मालूम हो कि हिना खान का नाम उन चुनिंदा टीवी एक्ट्रेस में भी शुमार हैं, जो शूटिंग के दौरान रमजान के महीने में रोजा रखने के लिए जानी जाती हैं और अपने काम और धर्म को अच्छे से बैलेंस करना भी बखूबी जानती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।