न्यूयार्क मेंं 'इंडिया डे परेड' में हिना खान ने ट्रेडिशनल अंदाज में लहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूयार्क मेंं ‘इंडिया डे परेड’ में हिना खान ने ट्रेडिशनल अंदाज में लहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान हमेशा अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान हमेशा अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जासवाल के साथ हाल ही में न्यूयार्क में छुट्टियां बिता कर आईं हैं। हिना के हॉलिडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 
1566208471 hina khan
हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर न्यूयॉर्क में आयोजित इंडिया डे परेड में तिरंगा लहराया था जिसकी तस्वीरें उन्हाेंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हिना खान ने इस खास मौके पर भारतीय परिधान कैरी किया था। 
1566208533 hina khan 15th august
इसके साथ ही हिना खान ने तस्वीरों में हिंदुस्तान जिंदाबाद भी लिखा है। हिना खान ने विदेशी धरती पर भारत का ध्वज लहराते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इस प्रतिष्ठित आयोजन में आमंत्रित होने वाली हिना खान पहली भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री भी बन गई हैं। 
1566208954 hina khan 1
इंस्टाग्राम पर हिना खान ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा एक खुशी होती है और अगर आप इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक में कर पाते हैं तो इससे अच्छा कोई विशेषाधिकार नहीं हो सकता है। 
1566208979 hina khan 2
हिना खान ने आगे लिखा, अपने प्यारे देश के लिए तिरंग को पकड़कर…मैं इस विचार का समर्थन करती हूं कि अमेरिका में भी एक हिंदुस्तान बसता है और वह विचार जिसका भारत प्रतिनिधित्व कर रहा है। मैं यहां के लोगों के विनम्र व्यवहार, गर्मजोशी और यहां के वातावरण की सराहना करती हूं। जय हिंद… हिंदुस्तान जिंदाबाद।

यहां देखें हिना खान की तस्वीरें-

1.
1566209021 hina khan 3
2.
1566209180 hina
3.
1566209210 hina 1
4.
1566209254 hina 2
5.
1566209276 hina 3
6.
1566209306 hina 4
7.
1566209351 hina 5
8.
1566209400 hina 6
अभिनेत्री हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। हिना खान के लिए साल 2019 बहुत जबरदस्त साबिह हुआ है क्योंकि इससे पहले हिना ने मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। हिना ने फ्रेंच रिवेरा में अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइन्स के फर्स्ट लुक दिखाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।