बिग बॉस 11 शो के 2 फाइनलिस्ट बने हिना खान और शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता होंगे घर से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11 शो के 2 फाइनलिस्ट बने हिना खान और शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता होंगे घर से बाहर

NULL

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 रियलिटी को बॉलीवुड के दबंग खान होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस शो में जितने भी कंटेस्टेंट हैं वह घर के अंदर बहुत समय बिता चुके हैं। बता दें कि शो का सफर जैसे-जैसे हर दिन आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है।

bigg boss

कलर्स टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 11 ने प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए कई काफी मनोरंजन भर सफर रहा है। जैसा कि आप और हम सभी जानते हैं कि शो में 18 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने थे और अब धीरे-धीरे शो में से जो कमजोर प्रतिभागी थे वह इस शो से एलिमिनेट होते चले गए।जिससे यह लग रहा था कि इस शों में यह प्रतिभागी जीतेगा वही कुछ समय बाद इस शो से बाहर हो गया।

 Contestants

अब शो अपने अंतिम चरण पर है। हिना खान, आकाश ददलानी,विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा, और शिल्पा शिंदे जैसे दमदार कंटेस्टेंट के साथ इस शो की टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोडऩे की तैयार है।

contestantअब यह शो में दिलचस्प मोड़ यह आ चुका है कि अब बिग बॉस के इस सीजन के विजेता को सभी को बेसब्री से इंतजार है हलांकि यह इंतजार अब बहुत ज्यादा समय का नहीं बचा है।

contestant

खबरों की माने तो इस साल बिग बॉस के इस सीजन के टॉप 2 कंटेस्टेंट हिना खान और शिल्पा शिंदे होंगे। जबकि विकास गुप्ता के बारे में कहा जाए तो वह तीसरे नंबर पर आ के शो में से एलिमिनेट हो जायेंगे और वही पुनीश शर्मा पैसो का बैग लेकर घर से बाहर हो जायेंगे।

contestant

तो यानी कि शो अब होने वाला है औैर भी मजेदार क्योंकि शो में टक्कर के प्रतिभागी होंगे हिना खान और शिल्पा शिंदे। आपको बता दें कि हिना खान और शिल्पा शिंदे दोनों ही बिग बॉस 11 के काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे हैं। शो के दोनों ही फाइनलिस्ट अपने आप में ही शो में एक अलग पहचान बना चुके हैं।

contestant

जिस कारण से दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन से कंटेस्टेंट बिग बॉस के इस सीजन का विजेता घोषित होता है।

heena khanबात यदि हिना खान की जाए तो उन्होंने शो में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है। पर हिना अपने अहंकार की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रही हैं जिसे वजह से उन्हें कई बार आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है।

heena n shilpa

वहीं यदि बात कि जाए शिल्पा शिंदे की तो शिल्पा हमेशा अपने और विकास गुप्ता के साथ अपने झगड़ो की वजह से जानी जाती थी लेकिन बाद में दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई और फिर बाद में खूब सुर्खियां भी बटोरी थी।

Shilpa Shinde

यहां तक की लोगों का यह कहना था कि शायद दोनों बिग बॉस के घर से निकलते ही शादी भी कर सकते हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट अपने आप में काफी मजबूत है अब देखना यह होगा कि दोनों में से इस शो का खिताब कौन लेकर विजेता बनता है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।