Himanshi Khurana Suit Looks: पंजाबी कुड़ी Himanshi Khurana के सूट लोहड़ी पर किए जा सकते हैं स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Himanshi Khurana Suit Looks: पंजाबी कुड़ी Himanshi Khurana के सूट लोहड़ी पर किए जा सकते हैं स्टाइल

45348254611852591327205751060960753825952055n

सुंदर दिखने के लिए आप हिमांशी खुराना के इस सूट लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं, इसमें उन्होंने प्रिंटेड डिजाइन वाले सूट को स्टाइल किया है

45351670912155366661202882531087613804916607n

इसमें दो कलर का एक साथ काम किया गया है, साथ में लेस वर्क भी हुआ है

4535520778187443535726408263657249184679069n

आप भी ऐसे ही लेकिन थोड़े हैवी डिजाइन में सूट को खरीदकर लोहड़ी पर वियर कर सकती हैं

4535166039460488206282463345344458837073068n

साथ में पहनने के लिए हैवी ज्वेलरी और इयररिंग्स और मेकअप लुक को हैवी कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा

3996094708859630459267744342204648965523892n

सुंदर दिखने के लिए आप हिमांशी खुराना के इस सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा

3998474317174689231446153822058856332407321n

इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाले सूट को स्टाइल करें, इसमें जरी वर्क को किया गया है

39955697614824900924852064773668199805586159n

आप चाहें तो गोटा वर्क वाले सूट को खरीदकर वियर कर सकती हैं, इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन में मिल जाते हैं

40062054935130584690236125190503621839754025n

इसके साथ ज्वेलरी भी हैवी स्टाइल करें, इससे लोहड़ी का लुक और अच्छा लगेगा

318104248204287015404372118087651893386053n

अगर आप शादी के बाद पहली बार लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो हिमांशी खुराना के इससूट को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह का सूट लुक काफी अच्छा लगता है

31814872946299382591355159104172789551173n

इस तरह के सूट में आपको हैवी एम्ब्राइडरी वर्क वाला डिजाइन मिलेगा, साथ में ज्वेलरी भी लाइट वर्क वाली स्टाइल करनी पड़ेगी

3179964471787646114937632588050048964038929n

इसे पहनने के बाद आपका पूरा सूट लुक ही अच्छा नजर आएगा, साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।