एक्स गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ की शादी पर बोले हिमांश कोहली, कहा - उनके लिए खुश हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्स गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ की शादी पर बोले हिमांश कोहली, कहा – उनके लिए खुश हूं

हिमांश कोहली जब पूछा गया कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ की शादी हो चुकी है। तब उन्होंने कहा

फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली अपने आगामी सॉन्ग  ‘मैं जिस दिन भुला दूं’ को लेकर बातचीत की है। इस गाने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह टी-सीरीज के भूषण कुमार के आभारी हैं कि उन्होंने एक बार फिर उनपर विश्वास जताया और उन्हें या खास गाना करने का मौका दिया।  इस अवसर पर हिमांश कोहली ने गाने की खासियत भी बताई कि किस प्रकार यह गाना अन्य गानों के मुकाबले काफी अलग है।  इस गाने को रेट्रो अंदाज में फिल्माया गया है ।  इसके चलते उन्होंने गाने के लुक के बारे में भी बात की । 
1613216002 himansh kohli
हिमांश कोहली ने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर कहा की आज भी वह अपने आपको एक स्ट्रगलर ही मानते हैं और लगातार अच्छी कहानियां ढूंढने के लिए संघर्षरत रहते हैं। हिमांश कोहली ने यह भी कहा कि इन दिनों वह सिंगल है और जीवन में खुश है। उनसे जब यह पूछा गया कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ की शादी हो चुकी है। तब उन्होंने कहा कि नेहा कक्कड़ की खुशी में ही उनकी खुशी है और वह उनके लिए खुश है। 
1613216009 neha kakkar rohanpreet 1 1
हिमांश कोहली ने इस मौके पर यह भी कहा कि वह कई फिल्मों में काम कर रहे हैं और जल्द उनके बारे में खुलासा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके संघर्ष के दिनों में कई लोगों ने उनकी सहायता की है, इनमें दिव्या खोसला कुमार और तुषार कपूर जैसे लोग शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।