Himansh Kohli First Wedding Pic: शादी के बंधन में बंधे हिमांश कोहली...मंदिर में लिए सात फेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Himansh Kohli First Wedding Pic: शादी के बंधन में बंधे हिमांश कोहली…मंदिर में लिए सात फेरे

46652889418465100417056984131252924673204094n

हिमांश कोहली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल होने लगी है. तस्वीरों में एक्टर अपनी वाइफ के साथ शादी के मंडप में पोज देते नजर आए.

46672299418254544403258570367520097439724152n

हिमांश इन फोटोज में डार्क पिंक शेड की शेरवानी पहने हुए हैं. उन्होंने रेड कलर की पगड़ी पहनी है. शादी की इन फोटोज में एक्टर अपनी पत्नी के माथे को किस कर उनपर प्यार बरसाते दिखे.

466793531184651004290569845198510725812786783n

वहीं हिमांश कोहली की दुल्हन इन तस्वीरों में गोल्डन और पिंक कलर की साड़ी में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपना लुक माथा पट्टी, गोल्ड नेकलेस और मैचिंग चूडियां पहनकर पूरा किया है.

46680287318254544448258570660500901907745127n

हिमांश कोहली ने अपनी दुल्हन संग बेहद सिंपल वेडिंग की है. दोनों ने अपनी फैमिली की मौजदूगी में मंदिर में सात फेरे लिए.

465943307184651004440569844804710852673670319n

हिमांश की शादी की ये फोटोज देख एक्टर के फैंस उनको बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं.

466509271184651004080569848803445031894381604n

वहीं इससे पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो दूल्हा बनते हुए नजर आ रहे थे.

466642704184650847150569842541836942950625180n

वहीं दूल्हा बनने के बाद हिमाशं डांस करते हुए भी दिखाई दिए. इस दौरान शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.

466625429184650846910569844737577557983115931n

रिपोर्ट्स की मानें तो हिमांश की दुल्हन नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर की ये अरेंज्ड कम लव मैरिज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।